आज लिखें और जब मन चाहे भेजें व्हाट्सएप पर दोस्तों को मैसेज How to schedule message on Whatsapp -


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
आप के फ्रेंड का बर्थडे 10-20 दिन बाद है, लेकिन आपको चिंता है कि कहीं आप उसे उसके बर्थडे के दिन विश करना ना भूल जाएं। ऎसे में आपके पास रिमांइडर लगाने के कोई चारा नहीं होता है। पर अब आप ये काम व्हाट्सएप से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर अपना मैसेज शेड्यूल करना होगा। 

आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर आने वाले समय के लिए मैसेज कैसे शेड्यूल करते हैं। आप सीधे-सीधे व्हाट्सएप से तो ऎसा नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ शेड्यूल एप डाउनलोड करने होंगे। इनमें से एक है "सीबाई शेड्यूलर एप"। ये एप आपकी यह चिंता दूर कर देगा।

- सबसे पहले आपको सीबाइ शेड्यूलर एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 

- इसके बाद किसी भी अकाउंट से आप इसमें साइन इन करें।

- इस एप में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसे "ट्रिगर" कहते हैं।

- अब आपको अपना मैसेज टाइप करना है और अगर कोई स्माइल ऑइकन एड करना है तो वह व्हाट्सएप से कॉपी करके ला सकते हैं।

- इसी के साथ आपके व्हाट्सएप कॉन्टेक्स्ट दिखाई देंगे। जिसे आप अपना मैसेज भेजना चाहते हैं उसका नाम सलेक्ट करें। 

- इसके बाद आपको मैसेज भेजने की डेट और टाइम सलेक्ट करना है। इतना करने के बाद आप ऑटोमैटिकली एप की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे और यहां आपको वे सभी मैसेज दिखाई देंगे जो आपने या तो भेज दिए हैं या फिर आगामी समय के लिए शेड्यूल कर रखे हैं। 

- इस एप की खास बात यह है कि आप इसमें एक मैसेज को जितनी बार भेजना चाहें, भेज सकते है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.