नरवाना में मतगणना के एक दिन पहले ही खुल गया बैलेट बॉक्स


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नरवाना में मतगणना के एक दिन पहले ही खुल गया बैलेट बॉक्स
नरवाना. मतगणना के एक दिन पहले ही शनिवार को नरवाना में बैलेट
बॉक्स खोल दिया गया। इसमें सरकारी कर्मचारियों द्वारा डाले
गए मतपत्र थे। आरोप तहसीलदार पर है लेकिन उनका कहना है कि बैलेट
बॉक्स कानूनगो से खोला है। इसको लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने
हंगामा किया।
एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि जो अधिकारी बॉक्स की देखरेख
के लिए नियुक्त है, वह बॉक्स को खोलकर वोटों की गिनती कर
सकता है। उसकी रजिस्टर में एंट्री करेगा और फिर बॉक्स बंद करेगा।
एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोई धांधली नहीं हुई है। कुल
484 सरकारी कर्मचारियों के बैलेट पेपर जारी किए गए थे। इसमें से
129 वोट अभी तक डले नहीं हैं। अभी तक कुल 355 वोट डाले जा चुके हैं,
जिनका रिकाॅर्ड उनके पास मौजूद है। वहीं कार्यकर्ताओं ने
कहा कि उन्हें तहसीलदार ने 4 बजे का समय दिया था, लेकिन उन्होंने
पहले ही बॉक्स खोल दिया।
हमने रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने वो मतपत्र गिने होंगे
जो डाक से मिले हैं। डाक से मिलने वाले मतपत्रों को गिनकर बॉक्स
में डालने का नियम है। यदि किसी अफसर ने बॉक्स खोला है तो उस
पर कार्रवाई होगी।
- श्रीकांत वाल्गद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.