एक और केस JBT भर्ती पर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

अनुपम सेठी

17-10-2014 को भी हाईकोर्ट ने एक नए केस नीलम
कुमारी केस (सीडब्यूपी न० 21535 ऑफ 2014) में नोटिस
जारी किया है जिसमे वर्तमान जेबीटी भर्ती को चुनौती दी गई
है। इस केस में सभी चयनित
जेबीटी उम्मीदवारों को पार्टी बनाया गया है लेकिन आज कोर्ट
सिर्फ सरकार व बोर्ड को ही नोटिस जारी करने पर ही सहमत हुई
और दोनों को ही नोटिस जारी किया है लेकिन नियुक्तियों पर
स्टे नहीं लगाया है। मामले में आगामी सुनवाई 4 नवंबर 2014
को होनी है।

इस प्रकार इस भर्ती पर अन्य कई केस भी चल रहे है लेकिन किसी अन्य
केस में नियुक्तियों पर कोर्ट ने स्टे नहीं लगाया हुआ है इसलिए मुख्य
रूप से महा सिंह केस (सीडब्यूपी न० 12938 ऑफ 2014)+अंतिम
कुमारी केस (सीडब्यूपी न० 346 ऑफ 2013)+नरेश कुमार केस
(सीडब्यूपी न० 20046 ऑफ 2014) से ही हमे निपटना है और संघ
अपनी और से पुरजोर प्रयास कर रहा है लेकिन न्यायिक
प्रणाली जो समय लेती है उस पर कोई कुछ नहीं कर सकता। 99 %
पूरी उम्मीद है कि सभी मामले नवंबर महीने में निपट जायेंगे। मामले
जल्दी निपटे इसके लिए हम अपनी और से हर संभव व बेहतरीन प्रयास कर
रहे है। सभी क़ानूनी मामलों/केसो को संघ का 4 बेहतरीन
अधिवकताओं का पैनल देख रहा है और हर उचित
क़ानूनी कार्यवाही कर रहा है जिसका संघ की पूरी क़ानूनी टीम
दिन-रात सहयोग कर रही है। बहुत से साथी नई सरकार के मद्देनजर
नियुक्तियों को ले कर चिंतित है लेकिन सभी साथी निश्चिन्त रहे
क्योकि ये भर्ती हर हाल में होगी और भर्ती के बारे में हाईकोर्ट
सहित सुप्रीमकोर्ट तक के आदेश है। हम सभी साथी एकजुटता और
अपनी संघर्ष क्षमता के बुते हर क़ानूनी और अन्य कोई भी बाधा दूर
करते हुए अपनी मंजिल हासिल करेंगे।
जय जेबीटी। जय पात्र अध्यापक संघ। जय एकता। जय संघर्ष।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.