www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जेबीटी ने मुख्यमंत्री से लगाई नियुक्ति की गुहार
राब्यू, चंडीगढ़ : प्रदेश के नव चयनित जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर्स) ने नियुक्ति पत्र पाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से गुहार लगाई है।1पात्र अध्यापक संघ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेवृत्व में नवचयनित जेबीटी की ज्वाइनिंग के लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से यहां मिला। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले चार वर्ष से पात्र अध्यापकों के संघर्ष एवं माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 14216 पीजीटी एवं 9870 जेबीटी की भर्ती निष्पक्ष तरीके हुई। उन्होंने कहा कि मेरिट को चयन का अधिकार बनाया गया है। इसलिए जल्द उनकी ज्वाइनिंग कराई जाए। जेबीटी ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी सूरत में पारदर्शी तरीके से हुई भर्तियों को नहीं रोका जाएगा। सरकार केवल सही व गलत की पड़ताल कराएगी। भर्ती सही पाए जाने पर सभी नवचयनित 9870 जेबीटी को ज्वाइन कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में बहुत कम समय लगेगा तथा किसी भी भर्ती को बेवजह नहीं रोका जाएगा। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि वे अध्यापक रहे हैं, इसलिए अध्यापकों की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। चयनित जेबीटी के साथ न्याय किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इन भर्तियों को बेवजह नहीं लटकाया जाएगा। इस दौरान नव चयनित जेबीटी प्रेम अहलावत, सुनील यादव, जसबीर गुर्जर, पवन चमारखेड़ा, नरेंद्र, दुष्यंत, अशोक अटेला, मुकेश, किशोर, राजेंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र बेनिवाल, सचिन दहिया, रोहताश व रूपेश तारखा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment