www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
:हरियाणा के
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज
कहा कि पुलिस भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत
नौकरियां केवल मैरिट आधार पर उपलब्ध करवाई
जाएंगी तथा भ्रष्टïाचार को जड़मूल से खत्म किया जाएगा।
ऐसी भर्तियों को साक्षात्कार प्रणाली से दूर
रखा जाएगा। बहरहाल, पुलिस में भर्तियां केवल लिखित एवं
शारीरिक दक्षता के माध्यम से
ही की जाएंगी।
मुख्यमंत्री आज यहां गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,
श्री रोशन लाल, पुलिस महानिदेशक
श्री एस.एन.वशिष्ठï तथा अन्य वरिष्ठï पुलिस
अधिकारियों की बुलाई गई एक समीक्षा बैठक
की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बल देते हुए कहा कि साम्प्रादायिक
सद्भावना को हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए तथा समाज के
कमजोर वर्गों से सम्बंधित लोगों तथा महिलाओं
की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।
श्री मनोहर लाल ने और अधिक चालक प्रशिक्षण स्कूल खोले
जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि केवल लाईसैंस
धारक चालकों को ही भारी वाहन एवं डम्परस चलाए
जाने की अनुमति दी जानी चाहिए
ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
शिकायत निवारण
प्रणाली की समीक्षा करते हुए
मुख्यमंत्री ने
कहा कि लोगों की शिकायतों का तत्परता से निपटान किया जाना चाहिए
तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता से लिखित में शिकायत लेने के उपरान्त उसे
रसीद दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में गुडग़ांव में पूर्वोत्तर के
दो छात्रों की पिटाई किये जाने की घटना पर
अपनी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने
के निर्देश दिये कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घटें। उन्होने
कहा कि पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा में
शामिल किया जाना चाहिए तथा वे विशेष रूप से गुडग़ांव में अपने आपको उपेक्षित
महसूस न करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं
अखण्डता को और सुदृढ़ करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों के
सहयोग से 'वसुधैव कुटुम्बकम्-मेरा देश मेरा परिवार नामक एक नया कार्यक्रम
शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment