www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
http://115.115.142.130/pprec/UploadedFiles/Notification_Homegaurds.pdf
http://115.115.142.130/pprec/UploadedFiles/Notification_IRBN.pdf
police.pondicherry.gov.in/
नई दिल्ली। पुलिस विभाग ने युवाओं को दिवाली का तोहफा देते हुए कांस्टेबल और होमगार्ड के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पुडुचेरी सरकार ने पुलिस विभाग में 211 पुलिस कांस्टेबल और 450 होमगार्ड के रिक्त पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद : 661
अंतिम तिथि : 10/11/2014
1. पुलिस कांस्टेबल (भारतीय रिजर्व बटालियन) : 221 पद
योग्यता : 10+2 पास या समकक्ष योग्यता
आयु सीमा: 18-22 वर्ष
आयु की गणना 30/09/2014 से की जाएगी।
आयु छूट : आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगाी ।
शारीरिक मापदंड : ऊंचाई-171 सेमी., सीना सेमी. (बिना फुलाव) होनी चाहिए
वजन : चिकित्सा मानकों के अनुरूप
पे स्केल : 5200-20200/- रूपए+ग्रेड पे-2000/-रूपए प्रतिमाह
2. होम गार्ड : 450 पद
योग्यता : 10वीं पास या समकक्ष
आयु सीमा : 18-50 वर्ष
महिला आवेदकों की आयु सीमा 18-40 वर्ष है।
आयु की गणना 30/09/2014 से की जाएगी।
आयु छूट : आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
वेतन : 10,500 रूपए प्रतिमाह
शारीरिक मापदंड : पुरूष : ऊंचाई 165 सेमी., सीना (बिना फुलाव) 81 सेमी.
वजन : चिकित्सा मानकों के अनुरूप
महिला : ऊंचाई 154 सेमी.
वजन : 45 किलोग्राम न्यूनतम
नोट : आवेदनकर्ता पिछले पांच साल से पुडुचेरी में निवास कर रहा हो या फिर पुडुचेरी राज्य का मूल निवासी हो वहीं आवेदन का पात्र होगा।
भर्ती प्रक्रिया : शारीरिक परीक्षा व लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेडिकल परीक्षण के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा। विज्ञापित पदों पर केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (एचटीटीपी://पुलिस डॉट पुडुचेरी डॉट जीओवी डॉट इन ) पर 20/10/2014 से 10/11/2014 से पहले आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर, 2014 से प्रारंभ है। ऑनलाइन आवेन करने बाद उसका प्रिंट आउट संबंधित दस्तावेजों के साथ दिए गए पते "द सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (हेडक्वार्टर), न. 2, दुमास गली, पुलिस हेड क्र्वाटर, पुडुचेरी पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 20 नवंबर 2014 तक भेजें।
|
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment