प्रदेश से खेलने आए 1428 बच्चे, 100 रुपए में करना होगा गुजारा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
प्रदेश से खेलने आए 1428 बच्चे, 100 रुपए में करना होगा गुजारा
पानीपत. शिवाजी स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय
राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।
इसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल और टेनिस वालीबॉल के अंडर-19 में
ब्वायज व गर्ल्स प्रतियोगिताएं होंगी।
शिक्षा विभाग की ओर से खिलाड़ियों को पूरे दिन
की डाइट के लिए प्रतिदिन 100 रुपए मिलेंगे। इन 100 रुपए से वह
सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना लेंगे।
सभी खिलाड़ियों को रात का ठहरने का प्रबंध डाॅ. एमकेके,
अार्य बाल भारती, एसडी, आईबी स्कूलों में किया गया है।
प्रतियोगिता में 1428 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
प्रदेश के प्रत्येक जिले से 68 खिलाड़ी पहुंचे हैं। इसके
अलावा प्रत्येक जिले के सभी गेम्स के कोच हैं। इस अवसर
जिला शिक्षा अधिकारी जयभगवान खटक ने
कहा कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। तनाव में न
खेलें। इस अवसर पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी करण
सिंह पूनिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर बिढ़ान,
प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रधान विक्रम सिंह सहरावत, पूर्व
जिला प्रधान कोच तिलक कुमार मौजूद रहे।
नहीं हुआ मार्चपास्ट
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में
खिलाड़ियों को शपथ तो दिलाई गई, लेकिन मार्चपास्ट
नहीं हुआ। जो जिले प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, वह
अपना फ्लैग मुख्य अतिथि को दिखाते हैं। इस फ्लैग के पीछे
उनकी पूरी टीम होती है। प्रतियोगिता में केवल सात
जिलों की टीम ही फ्लैग के साथ पहुंचीं। बाकी 14 जिले
बिना फ्लैग के ही थे। पलवल, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव,
कुरुक्षेत्र, पानीपत, झज्जर जिले के खिलाड़ियों के पास
ही फ्लैग था।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.