पीएचडी की 263 सीटों के लिए 2000 आवेदन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पीएचडी की 263 सीटों के लिए 2000 आवेदन
कुरुक्षेत्र : यूनिवर्सिटीके विभिन्न विभागों के 36 से अधिक
विषयों में पीएचडी के दाखिले के लिए दो हजार से अधिक आवेदन
पत्र आए हैं। 16 नवंबर को विभिन्न विभागों की 263 सीटों के
लिए दो हजार से अधिक आवेदक अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस बार
कंप्यूटर साइंस, हिंदी, एजुकेशन, जनसंचार एवं पत्रकारिता और
लॉ विभाग सहित कई विषयों के लिए आवेदन आए हैं। कई
विभागों में तो निर्धारित सीटों के मुकाबले 20 से 25
गुणा आवेदन आए हैं। केयू प्रवक्ता डॉ. अशोक शर्मा ने
बताया कि केयू प्रशासन ने दो सत्रों में होने वाली इस
परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए हैं।
तीन परीक्षा केंद्र यूआईईटी, दो परीक्षा केंद्र
यूनिवर्सिटी कॉलेज और एक परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ
लॉ विभाग में बनाया गया है। यूआईईटी ब्लॉक में बनाए गए
परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर साइंस, बायो कैमिस्ट्री, बोटनी, होम
साइंस, स्टेटिक्स, जूलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी,
अंग्रेजी विभागों के 301 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
यूआईईटी ब्लॉक दो में कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, कैमिस्ट्री,
अंग्रेजी मैनेजमेंट एआईएच के 344 विद्यार्थी इस परीक्षा केंद्र में
परीक्षा देंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.