नौकरी तो मिली, अब ट्रेनिंग के लिए धक्के खा रहे चयनित पटवारी !


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नौकरी तो मिली, अब ट्रेनिंग के लिए धक्के खा रहे चयनित पटवारी !

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब !
चन्डीगड़ !
नवनियुक्त एक हजार से ज्यादा पटवारी ट्रेनिंग के लिए पिछले तीन महीने से धक्के खा रहे हैं। पहले विधानसभा के चुनाव गए और अब भाजपा सरकार पिछली सरकार के फैसलों की समीक्षा करने के नाम पर मामले को लटका रही है।
बुधवार को जब वे वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मिले तो उन्होंने यह कहकर उनकी धड़कनें बढ़ा दीं हैं कि पटवारियों की भर्तियों में सरकार को अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के फैसलों की अभी समीक्षा की जा रही है। नव चयनित पटवारी आजाद सिंह, राजेश ने बताया कि पिछली सरकार ने 1002 पटवारियों की भर्ती की थी। उनका रिजल्ट 26 जुलाई को निकला। 28 अगस्त को ज्वाइनिंग दे दी थी। अब उनकी केवल ट्रेनिंग ही होनी है, लेकिन सरकार ट्रेनिंग नहीं करवा रही है। उनकी परेशानी यह है कि करीब 600 पटवारी तो ऐसे हैं जो पहले कहीं और अन्य पदों पर नौकरी कर रहे थे, लेकिन ज्वाइनिंग से पहले सरकार ने वहां इस्तीफा दिलवा दिया। अब पिछले 3 माह से उन्हें तो वेतन मिल रहा है और ही ट्रेनिंग हो रही है। उनका वेतन मिलना तभी शुरू होगा, जब ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
ट्रेनिंग के लिए आड़े रही है जगह और स्टाफ की कमी: इधर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. गुप्ता का कहना है कि उनके पास ट्रेनिंग के लिए केवल हिसार में एक ही सेंटर है। इस सेंटर की क्षमता केवल 250 लोगों की है। जबकि पटवारियों की संख्या 1002 है। पहले तो चुनाव आचार संहिता और चुनाव बीच में जाने से इनकी ट्रेनिंग नहीं हो पाई थी। अब विभाग की ओर से सरकार को नए सिरे से प्रस्ताव भेजकर ट्रेनिंग के लिए अतिरिक्त स्टाफ और स्थान उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.