प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 8193 रिक्तियां जारी की गई हैं।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
दिल्ली। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 8193
रिक्तियां जारी की गई हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18
वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्घारित की गई है। आरक्षित वर्ग
को नियम के अनुसार छूट दी गई है। आयु की गणना 1
जनवरी, 2014 से की जाएगी।
शैक्षिग योग्यता
इस पद के आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
स्नातक की डिग्री हो और टेट पास
किया हो या 12वीं में 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों और टेट पास
हो। प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा धारकों को चयन में
वरीयता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए
किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
वेतनमान
इस पद के लिए वेतनमान के तौर पर चयनित
उम्मीदवारों को 5200-20200 रूपए और ग्रेड पे 2500 रूपए
दिया जाएगा।
कहां कितने पद
लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षकों के बरपेटा में 1109
पद, बोंगाईगांव में 595 पद, कचर में 209 पद, दरांग में 286 पद,
धुबरी में 2842 पद, गोलपारा में 386 पद, करीमगंज
में 753 पद, मोरीगांव में 848 पद, नगांव में 909 पद और
तिनसुकिया में 256 पद जारी किए गए हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रूपए और आरक्षित वर्ग के
उम्मीदवार को 50 रूपए चालान या आईपीओ के
माध्यम से जमा कराना होगा।
ऎसे करे आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
जिला स्तरीय आवेदन वेरिफिकेशन के लिए आवेदन पत्र के साथ
समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति संलग्न कर
साथ लाएं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.