स्कूलों में बच्चों को समायोजित करने की कवायद हुई तेज


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
स्कूलों में बच्चों को समायोजित करने की कवायद हुई तेज
मानव संसाधनों की कमी से निपटने के लिए शिक्षा विभाग नई योजना बना रहा है। कहीं पर स्कूलों में बच्चे कम हैं तो कहीं शिक्षक कम हैं। बच्चों व शिक्षकों की संख्या को संतुलित करने के लिए शिक्षा विभाग बच्चों को समायोजित करने की तैयारी में है। 1 इसके लिए न केवल स्टाफ की उठापटक होगी, बल्कि बच्चों को एक से दूरे स्कूल में भेजा जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने सभी जिला व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों से सुझाव सहित रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में अधिकारी स्कूलों, बच्चों व शिक्षकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। उसी हिसाब से उठा पटक शुरू होगी। अधिकारियों के मुताबिक पहली से पांचवीं तक पढ़ाई में दिक्कत नहीं होती। इन कक्षाओं में बच्चों व शिक्षकों की संख्या मायने रखती है। आरटीई के अंतर्गत 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। वह अनुपातिकरण आसानी हो जाता है। छठी कक्षा के बाद विषय मायने रखते हैं। किसी स्कूल में अगर अहम विषय का शिक्षक नहीं है तो वहां पढ़ाई बाधित होती है। इसलिए विभाग का विचार है कि यदि दो स्कूलों में आधे आधे शिक्षक हैं तो उन्हें एक जगह पर लगाया जा सकता है। इसी तरह बच्चों को भी उन्हीं स्कूलों में ले जाया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों की आपसी दूरी का ध्यान रखा जाएगा। शहरों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि स्कूलों के बीच दूरी कम होती है। गांवों में दिक्कत आ सकती है। इसलिए बच्चों को नजदीक के स्कूल में ही समायोजित किया जाएगा। सूचना ये भी है कि बच्चों को समायोजन के बाद यात्र भत्ता भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.