www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मेलन के लिए छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग व शिक्षक आमने-सामने हो गए हैं। वहीं स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत अभियान सप्ताह के तहत अंतिम दिन कैसे होगी सफाई व इस दिन कैसे पढ़ेंगे विद्यार्थी। ऐसे में 7 व 8 नवंबर को स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। 1 इसी कड़ी में भिवानी के राधा स्वामी सत्संग भवन में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर 7 से 9 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश से करीब एक हजार से अधिक शिक्षक भाग लेंगे। इस सम्मेलन में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। संघ ने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन स्वच्छता सप्ताह के कारण विभाग ने शिक्षकों को छुट्टी देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में जहां शिक्षकों में विभाग के प्रति व्याप्त रोष है, वहीं विभाग भी छुट्टी लेने की सूरत में उन पर कार्रवाई किए जाने के मूड़ में हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment