www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
Lenovo Vibe X2 with octa core processor and extra layers launched in India
लेनोवो का यह स्मार्टफोन "वाइब एक्स2" है जो न कि सिर्फ सस्ता है बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। यह मेनुफेक्चरिंग और डिजायन के मामले में भी सबसे अलग और अनोखा है। कंपनी ने भारत में इस जबरदस्त स्मार्टफोन को 19999 रूपए की बेहद प्रतिस्पर्घात्क कीमत में उतारा है। 10 नवंबर से यह फि्लपकार्ट पर बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।
शानदार डिस्पले और अनोखा डिजायन- लेनोवो वाइब एक्स2 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई अलग-अलग रंगों में दी गई 3 लेयर बॉडी है जिसके चलते यह बहुत ही खूबसूरत और अनोखा लगता है। अभी किसी दूसरी कंपने लेयर वाला स्मार्टफोन नहीं उतारा है। लेनोवो ने ने इसमें 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्पले स्क्रीन 1920*1080 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी है।
फीचर और परफोर्मेस में भी है जबरदस्त- लेनोवो वाइब एक्स2 परफोर्मेस के मामले में तगड़ा स्मार्टफोन है। इसमें 2 गीगाहर्त्ज 4जी एलटीई ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है। आगे की स्लाइड में जानिए कैमरा कैसा है.
एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन- लेनोवो के इस अनोखे स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे और 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इन कैमरों फोटो और वीडियो एडिटिंग से संबंधित कई सारे टूल्स दिए हैं जिससें बहुत ही बेहतर क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते हैं।
ओएस और कनेक्टिविटी भी बेमिसाल है- लेनोवो वाइब एक्स2 स्मार्टफोन में दो सिम लगती है। 2जी और 3जी के अलावा 4जी नेटवर्क पर भी काम करता है। इसमें 3जी की स्पीड 150 एमबीपीएस की आती है। इसके अलाव वाय-फाय, ब्लूटुथ 3.0 और 4.1, वाय-फाय हॉट स्पॉट, आदि दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी है जो काफी लंबे समय का टॉक टाइम देती है। इसके अलावा यह गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक इन तीन कलर्स की च्वॉयस में उतारा गया है।
लेनोवो का यह स्मार्टफोन "वाइब एक्स2" है जो न कि सिर्फ सस्ता है बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। यह मेनुफेक्चरिंग और डिजायन के मामले में भी सबसे अलग और अनोखा है। कंपनी ने भारत में इस जबरदस्त स्मार्टफोन को 19999 रूपए की बेहद प्रतिस्पर्घात्क कीमत में उतारा है। 10 नवंबर से यह फि्लपकार्ट पर बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment