अब स्कूलों में मिलेगा मटर पनीर और हलवा



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
mid day meal  
अब स्कूलों में मिलेगा मटर पनीर और हलवा

हरकत में आए अधिकारी, कहा- मिड-डे मील में रुचि के अनुसार मिलेगा खाना

अमर उजाला ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। मिड-डे मील में अब मटर पनीर भी मिलेगा और हलवा भी। यह
दावा इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन कर रहा है। ‘अमर उजाला’ में
खाने में बरती जा रही लापरवाही की खबर प्रकाशित होने के बाद
इस्कॉन फाउंडेशन के डीजीएम (हरियाणा) बलवान सिंह ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन समय-समय पर मिड
डे मिल योजना के अनुसार परोसे जा रहे भोजन में बदलाव
करता आया है।
फाउंडेशन इस कार्य को पूरे सेवाभाव से कर रहा है। उन्होंने
बताया कि स्कूली बच्चों को रुचिकर भोजन मिले, इसके लिए
फाउंडेशन की टीम पूरा प्रयास करेगी। फिलहाल उन्होंने स्कूलों में मटर
पनीर की सब्जी के साथ रोटी और भोजन में एक दिन आटे
का ड्राईफ्रूट मिक्स हलवा देने की तैयारी कर ली है। डीजीएम के
मुताबिक उपरोक्त सामग्री की सप्लाई शुरू करने से पहले फाउंडेशन
की टीम स्कूल के बच्चों और स्टाफ से भी उनकी पसंद और नापसंद
की जानकारी लेगी। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र के थानेसर,
पिहोवा और लाडवा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में पहली से
आठवीं कक्षा तक के करीब 50 हजार बच्चों को इस्कॉन फूड रिलीफ
फाउंडेशन की ओर से मिड-डे मील सप्लाई किया जा रहा है।
मैं जितनी बार भी गया खिचड़ी-दलिया चावल
ही मिला ः मलिक
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धीरज मलिक ने
माना कि बच्चों को मिड-डे मील में रुचिकर भोजन
नहीं परोसा जा रहा। उन्होंने जितनी बार भी स्कूलों में
दौरा किया वहां खिचड़ी, चावल और दलिया ही नजर आया।
मलिक मुताबिक फाउंडेशन के अधिकारियों को उन्होंने तलब कर मेन्यू
मांगा है। मलिक ने जल्द सुधार का आश्वासन भी दिया।
वीटा की लस्सी से बनेगी कड़ी पकौड़ा
इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन के डीजीएम बलवान सिंह ने
बताया कि जल्द ही बच्चों को रुचिकर भोजन में कड़ी पकौड़ा और
चावल परोसने की योजना है। उनके मुताबिक ये
कड़ी वीटा की लस्सी से तैयार की जाएगी। बलवान सिंह ने
बताया कि कुछ समय के लिए मटर पनीर-कड़ी पकौड़ा शुरू
किया था। लेकिन किन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.