अनिल विज ने तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

अनिल विज ने तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड

जासं, अंबाला : अंबाला छावनी के खाद्य एवं पूर्ति विभाग
कार्यालय में 11:15 मिनट पर स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज पहुंचे,
लेकिन अधिकारी सहित पूरा स्टाफ गायब था। सिर्फ एक
चौकीदार व अस्थायी तौर पर काम कर रहे दो कर्मी मौजूद मिले।
विज ने एएफएसओ सहित गैरहाजिर अन्य दोनों कर्मियों को सस्पेंड
करने और 15 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। 1विज ने राशन
कार्ड देखकर फर्जीवाड़े की भी आंशका जताई और
माना पिछली सरकार ने वोटों को हासिल करने के लिए रातों रात
राशन कार्ड बनवा दिए होंगे। विज ने देखा कि किसी भी राशन
कार्ड पर छपाई करने वाले प्रकाशक का नाम और पता कुछ
भी नहीं था। इसके खिलाफ भी जांच करने के आदेश दिए। 1हुआ यूं
कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सुबह खाद्य एवं पूर्ति विभाग के
कार्यालय में पहुंच गए। उस समय सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अनिल
शर्मा सहित कुल पांच कर्मचारियों में से कोई भी कार्यालय में
उपस्थित नहीं था। कार्यालय के अधिकारी देखने पर
पाया गया कि आइएफएसओ दीपक कुमार और एसआइएफएस संदीप कुमार
कंप्यूटर कोर्स के लिए गए बताए गए हैं, जबकि शेष तीनों एएफएसओ अनिल
शर्मा, दो अन्य कर्मचारी पृथ्वीचंद और अनिल बत्र गैर हाजिर पाये
गये। मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त ऑरबिंद शर्मा और एसडीएम डॉ.
प्रियंका सोनी को मौके पर बुलाकर इन
तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। 1उन्होंने
कहा कि कार्यालय का रिकार्ड चेक करने पर पाया गया कि पांच
सितंबर को राशन कार्ड सीरीज नंबर 22839 जारी किया गया है
जबकि अक्टूबर मास में ही 37909 सीरिज का राशन कार्ड
जारी किया हुआ ह

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.