टीचर की नौकरी में सिर्फ चंडीगढ़ वालों के लिए उम्र में छूट


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
टीचर की नौकरी में सिर्फ चंडीगढ़ वालों के लिए उम्र में छूट
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। कई साल से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 592 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए उम्र सीमा पंजाब और हरियाणा से कम रखी गई है।
विभाग ने सिर्फ चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एसएसए, कॉन्ट्रेक्ट और गेस्ट टीचर्स को ही सर्विस के हिसाब से आयु सीमा में छूट का फैसला लिया है। प्राइवेट या अन्य राज्यों के स्कूलों के शिक्षकों को छूट नहीं मिलने से विवाद की आशंका है। विज्ञापन के अनुसार, एनटीटी के लिए उम्र 18 से 27 और जेबीटी के लिए 21 से 30 वर्ष है। एक जनवरी 2014 तक 30 साल से कम उम्र वाले ही आवेदन कर सकेंगे। उधर, उम्र सीमा बढ़ाने के लिए यूटी एजुकेशनल इंप्लॉइज यूनियन ने मांग की है। सूत्रों के अनुसार, विभाग टीजीटी पद भरने के लिए अगले हफ्ते तक विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है।
592 पदों पर होगी भर्ती
विभाग ने जेबीटी के 489 और नर्सरी टीचर के 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जेबीटी में जनरल कैटेगरी में 235, ओबीसी 177, एससी 77 पद रिजर्व किए हैं। एनटीटी में जनरल कैटेगरी में 55, ओबीसी में 32, एससी कैटेगरी में 16 पद रिजर्व हैं। जेबीटी के लिए ग्रेजुएशन और जेबीटी सर्टिफिकेट के अलावा सीटीईटी क्लीयर करना जरूरी है। नर्सरी टीचर के लिए 12वीं 50 फीसदी अंक और दो साल का डिप्लोमा इन एनटीटी अनिवार्य है।
सीटीईटी क्लीयर, तभी योग्य
2009 से सीबीएसई ने स्कूली स्तर पर भर्ती के लिए नेशनल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) अनिवार्य कर दिया है। साल में दो बार होने वाले सीटीईटी में चंडीगढ़ के युवाओं का पास प्रतिशत दो से तीन रहता है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। जनरल में फीस 500 और एससी कैटेगरी में 250 रुपये रखी गई है।
यूटी प्रशासन को भर्ती के लिए उम्र सीमा में अन्य नियमों की तरह पंजाब के रूल फोलो करने चाहिए। भर्ती के लिए उम्र सीमा कम है। कई साल बाद शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जा रही है। जेबीटी व एनटीटी पदों के लिए उम्र सीमा पंजाब-हरियाणा के बराबर होनी चाहिए।
-स्वर्ण सिंह कंबोज, प्रेसिडेंट, यूटी कैडर एजुकेशनल इंप्लॉइज यूनियन

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age