सख्ती: खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों की सूची तलब


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सख्ती: खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों की सूची तलब
भास्कर न्यूज |फरीदाबाद
10वींऔर 12वीं फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में खराब परिणाम आने
वाले स्कूलों की खैर नहीं। जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे
स्कूलों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सभी स्कूलों के परिणाम की रिपोर्ट तलब की गई है। बुधवार
को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के
परिणाम जारी किए हैं। इसमें 12वीं में फरीदाबाद का स्थान प्रदेश
में 21वां है। 10वीं में 13वें स्थान पर जिले का नाम है। इसे लेकर
विभाग की चिंतित है। स्कूलों के परिणाम की सूची तलब की गई है।
इसे शिक्षा निदेशालय भेजा जाएगा।
प्रिंसिपलों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। हर हाल में परिणाम
दुरूस्त करने की चेतावनी पहले भी दी जा चुकी है। इसके बाद
भी परिणाम में सुधार नहीं हो रहा है।
औचकनिरीक्षण का निर्देश: स्कूलोंमें पढ़ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने
के लिए औचक निरीक्षण पर जोर दिया जाएगा। जिला और खंड
स्तर के अधिकारी कैंपस में अचानक पहुंच पढ़ाई
की व्यवस्था की जानकारी लेंगे। इस दौरान गैर हाजिरी रहने
वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों से
भी पढ़ाई आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी। परिणाम सुधरे इस
पर फोकस किया जाएगा।
^परिणामकी सूची तलब की गई है। खराब प्रदर्शन करने वाले
स्कूलों की सूची

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.