www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा में खट्टर सरकार वाड्रा डील जांच में बैकफुट पर
चंडीगढ़। राबर्ट वाड्रा डील पर भाजपा अब बैंक फुट पर आती नजर
आ रही है। कानून अपना काम करेगा, जैसे जुमलों का इस्तेमाल कर
भाजपा इस मामले को ठंडे बस्ते में डालते की तैयारी में है।
आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राबर्ट वाड्रा भूमि मामले
में कानून अपना काम करेगा । सीएम यहां सहकारिता राज्य
मंत्री बिक्रम सिंह यादव को हरियाणा सिविल सचिवालय
स्थित कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण कराने के बाद पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे।
आ रही है। कानून अपना काम करेगा, जैसे जुमलों का इस्तेमाल कर
भाजपा इस मामले को ठंडे बस्ते में डालते की तैयारी में है।
आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राबर्ट वाड्रा भूमि मामले
में कानून अपना काम करेगा । सीएम यहां सहकारिता राज्य
मंत्री बिक्रम सिंह यादव को हरियाणा सिविल सचिवालय
स्थित कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण कराने के बाद पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे।
इसलिए हो रहा भाजपा की मंशा पर सवाल
अभी तक भाजपा की ओर से दावा किया गया था कि इस मामले
की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाएगा। लेकिन यह
प्रक्रिया भी अभी तक सरकार की ओर से शुरू नहीं हुई है। जिस
कानून के काम करने की बात सीएम बोल रहे हैं, वह तो तब
अपना काम करेगा जब कोई मामला दर्ज होगा। अभी तक तो इस
डील में कोई मामला तक दर्ज नहीं है।
अभी तक भाजपा की ओर से दावा किया गया था कि इस मामले
की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाएगा। लेकिन यह
प्रक्रिया भी अभी तक सरकार की ओर से शुरू नहीं हुई है। जिस
कानून के काम करने की बात सीएम बोल रहे हैं, वह तो तब
अपना काम करेगा जब कोई मामला दर्ज होगा। अभी तक तो इस
डील में कोई मामला तक दर्ज नहीं है।
भाजपा का सबसे बड़ा मुद्दा था यह डील
विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से यह मामला जोर शोर से
उठाया था। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस को इस
मसले पर घेरा था। भाजपा के अनिल विज, रामबिलास और कैप्टन
अभिमन्यु की ओर से भी लगातार इस बाबत बयान दिए गए थे।
उन्होंने यहां तक कहा था कि सरकार बनते ही इस मामले की जांच
कराई जाएगी।
विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से यह मामला जोर शोर से
उठाया था। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस को इस
मसले पर घेरा था। भाजपा के अनिल विज, रामबिलास और कैप्टन
अभिमन्यु की ओर से भी लगातार इस बाबत बयान दिए गए थे।
उन्होंने यहां तक कहा था कि सरकार बनते ही इस मामले की जांच
कराई जाएगी।
देर किस बात की
सवाल यह है कि जब भाजपा के लिए यह
मुद्दा इतना बड़ा था तो अब देर किस बात की है। सूत्रों के
मुताबिक भाजपा की दिक्कत यह है कि इसमें अभी तक कोई
कानूनी पेंच ही नहीं खोज पाए हैं, जिस पर
वाड्रा को घेरा जा सके। कांग्रेस सरकार की ओर से पहले ही इस
सौदे को क्लीन चीट दे दी गई है। हालांकि इस डील में एक
ही कानूनी पेंच है और वह यह है कि जब वाड्रा ने जमीन
खरीदी थी तो बेचने को वाले को चैक दिया था।
यह चैक बैंक से कैश भी नहीं हुआ। लेकिन जमीन
की रजिस्ट्री वाड्रा की कंपनी के नाम हो गई। जहां से वाड्रा ने
इसका सीएलयू लेकर जमीन को पचास करोड़ में आगे बेच दिया। बस
पेंच यह है कि यह रजिस्ट्री गलत है। इस रजिस्ट्री को कैंसिल
किया जा सकता है। लेकिन वाड्रा के पास फिर मौका है कि वह
आगे अपील कर सकता है।भाजपा के रणनीतिकार जानते हैं
कि यदि रजिस्ट्री कैंसिल की तो मुद्दा ही खत्म हो जाएगा।
इसलिए वे इस मुद्दे को बस जिंदा रखना भर चाहते हैं।
सवाल यह है कि जब भाजपा के लिए यह
मुद्दा इतना बड़ा था तो अब देर किस बात की है। सूत्रों के
मुताबिक भाजपा की दिक्कत यह है कि इसमें अभी तक कोई
कानूनी पेंच ही नहीं खोज पाए हैं, जिस पर
वाड्रा को घेरा जा सके। कांग्रेस सरकार की ओर से पहले ही इस
सौदे को क्लीन चीट दे दी गई है। हालांकि इस डील में एक
ही कानूनी पेंच है और वह यह है कि जब वाड्रा ने जमीन
खरीदी थी तो बेचने को वाले को चैक दिया था।
यह चैक बैंक से कैश भी नहीं हुआ। लेकिन जमीन
की रजिस्ट्री वाड्रा की कंपनी के नाम हो गई। जहां से वाड्रा ने
इसका सीएलयू लेकर जमीन को पचास करोड़ में आगे बेच दिया। बस
पेंच यह है कि यह रजिस्ट्री गलत है। इस रजिस्ट्री को कैंसिल
किया जा सकता है। लेकिन वाड्रा के पास फिर मौका है कि वह
आगे अपील कर सकता है।भाजपा के रणनीतिकार जानते हैं
कि यदि रजिस्ट्री कैंसिल की तो मुद्दा ही खत्म हो जाएगा।
इसलिए वे इस मुद्दे को बस जिंदा रखना भर चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment