www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
एक रुपया रखकर पूरा वेतन दान करेंगे विधायक ।
चंडीगढ। हरियाणा के सभी नवनिर्वाचित विधायक अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्य के लिए दान करेंगे। सभी विधायक सिर्फ एक रुपया ही वेतन में से अपने पास रखेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को सभी नव निर्वाचित विधायकों को अपने पहले वेतन में से एक रुपया रखकर शेष राशि को जम्मू-कश्मीर राहत कार्य के लिए दान करने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा। इस प्रस्ताव का सदन ने समर्थन किया। सीएम ने सत्र के अंत से लेकर चालू सत्र के आरंभ तक की अवधि के दौरान मरने वाले हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, हरियाणा के शहीदों तथा हरियाणा विधानसभा सदस्यों के निकट संबंधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में मरे लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने भी दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनेलो विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी पार्टियों की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़ा। सदन ने हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों जयपाल सिंह आर्य और रामजी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने भी दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनेलो विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी पार्टियों की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़ा। सदन ने हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों जयपाल सिंह आर्य और रामजी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment