चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं तक अवकाश रद्द



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं तक अवकाश रद्द

पहली बार किसी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की तैयारी कराने के लिए उठाया कदम, 40 दिनाें तक तो रविवार की छुट्टी होगी और अन्य. 18 या 19 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

कुलदीपशर्मा | भिवानी
शायदऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की परीक्षाओं की बेहतर तैयारियां करवाने के लिए स्टॉफ सदस्यों विद्यार्थियों के अवकाश एग्जाम तक रद्द कर दिए हैं। ऐसा भी नहीं है कि परीक्षा होने में एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। एग्जाम दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में शुरू होंगे। यानि 40 दिनाें तक तो रविवार की छुट्टी होगी और ही किसी सरकारी अवकाश की। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के स्टॉफ सदस्याें विद्यार्थियों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।
स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में एग्जाम शुरू होने से दो या तीन दिन पहले विद्यार्थियों को फ्री कर दिया जाता है और कहा जाता है कि वह घर पर बैठकर अपने एग्जाम की बेहतर तैयारी करें। लेकिन चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी करवाने के लिए अलग फैसला लिया। प्रशासन ने बैठक कर फैसला लिया कि एग्जाम तक सभी प्रकार के अवकाश की अवकाश रद्द किया जाए। इस पर सबकी रजामंदी होने के बाद सभी स्टॉफ सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया। अब देखना यह होगा कि विवि प्रशासन के इस फैसले को विद्यार्थी कितना अपनाते हैं। अगर बात करें तो 13 अगस्त को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ लिस्ट लगाई गई थी। इसके बाद तीन लिस्ट और लगीं और 21 अगस्त से सभी विभागों में कक्षाएं लगनी शुरू हाे गई थीं। जिन विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता थी वो तो 21 अगस्त से ही नियमित रूप से कक्षाओं में रहे हैं लेकिन अनुपस्थित पर कार्रवाई भी हो सकती है।
विद्यार्थियाें के लिए लिया गया है फैसला
विश्वविद्यालयके वीसी प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह गक्खड़ ने बताया कि विद्यार्थी एग्जाम की बेहतर तैयारी कर सके इसलिए फैसला लिया गया है और उम्मीद है कि विद्यार्थी स्टॉफ सदस्य इस फैसले को अच्छे से निभाएंगे। ऐसा हाेने पर भविष्य में भी वे एेसे कदम उठाने की सोच रहे हैं।
हम प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं
एमएमॉस कम्यूनिकेशन के लेक्चरर हरदेश गोस्वामी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो भी फैसला लिया है वो सोच समझ कर लिया होगा और प्रशासन के इस फैसले को सभी स्टॉफ सदस्य पूरी मेहनत लगन से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी कक्षाओं में नियमित नहीं रहे उनके लिए अब भी मौका है कि वो इन दिनों में नियमित कक्षाएं लगाकर एग्जाम की अच्छी तैयारी करें।
विवि प्रशासन के कदम को विद्यािर्थयों ने सराहा
विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी शमशेर सिंह, महक शर्मा, शगुन, मोनिका, कीर्ति, नितिन कुमार, अनिल, नवीन शर्मा आदि ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो फैसला लिया है उससे हमें ही फायदा होगा। नियमित दिन की तरह रविवार सरकारी अवकाश वाले दिन भी हम विश्वविद्यालय में आकर कक्षाएं लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.