अब डीपीई-पीटीआई भी बन सकेंगे मिडिल हेड



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana NOW PTI AND DPE CAN BE PROMOTED AS MIDDLE HEAD

अब डीपीई-पीटीआई भी बन सकेंगे मिडिल हेड
अब सरकारीस्कूलों में तैनात डीपीई-पीटीआई भी मिडिल हेड बन सकेंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने डीपीई की पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए पत्र जारी कर प्रदेशभर के डीपीई से पदोन्नति केस आमंत्रित किए हैं। सरकारी स्कूलों में तैनात डीपीई शारीरिक शिक्षा स्नातक (बीपीएड) एवं शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) है। अब तक पीटीआई को केवल डीपीई पद पर पदोन्नति मिलती थी। मौलिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार वरिष्ठता सूची के आधार पर शारीरिक शिक्षकों को प्रोफार्मा भरना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग से 6098 तक की वरिष्ठता तय की गई है। जबकि एससी वर्ग के शारीरिक शिक्षकों से 13270 वरिष्ठता वाले आवेदन के पात्र माने गए हैं। डीईओ निर्मल श्योराण ने बताया कि पदोन्नति मामले एक सप्ताह के अंदर ही निदेशालय भेजे जाएंगे। शारीरिक शिक्षक को आवेदन प्रोफार्मा के साथ प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपियां भी लगानी होंगी। वहीं, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान राजेश ढांडा ने फैसले को संगठन के संघर्ष का परिणाम बताया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.