www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे फर्जी तरीके से भर्ती गेस्ट टीचर्स के भविष्य का निर्णय जल्द होने वाला है। शिक्षा विभाग को 20 नवंबर से पहले इस पर फैसला करना है। अंतिम निर्णय लेने से पहले एक बार फिर सभी 719 गेस्ट टीचर्स के शैक्षणिक रिकॉर्ड जांचे जा रहे हैं। 117 व 18 नवंबर को गेस्ट टीचर्स को शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शिक्षा निदेशालय बुलाया गया है। सत्यापन के दौरान इनके प्रमाण पत्रों, विषय समन्वय, एनओसी इत्यादि की जांच की जाएगी। इसके तत्काल बाद 19 नवंबर को ही विभाग अवैध गेस्ट टीचर्स की सेवाओं पर निर्णय ले लेगा, चूंकि 20 नवंबर को कार्रवाई का रिकार्ड सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किया जाना है। शिक्षा विभाग जांच के दौरान भर्ती नियमों पर खरा उतरने वाले शिक्षकों की सेवाएं जारी रखेगा और बाकी की नौकरी से बर्खास्तगी के आदेश तत्काल जारी कर दिए जाएंगे। गेस्ट टीचर्स इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि नियुक्ति के बाद पात्रता शर्ते पूरी करने का उन्हें लाभ मिलेगा या नहीं। क्योंकि अनेक टीचर्स नियुक्ति के बाद शैक्षणिक रिकार्ड व विषय समन्वय की शर्तो को पूरा कर चुके हैं। लेकिन जिस समय उनकी नियुक्ति हुई थी, वे नौकरी के लिए पात्र नहीं थे। सबसे अधिक गाज तो इलेक्ट्रॉनिक साइंस के गेस्ट टीचर्स पर गिरने वाली है। इनके पास विषय समन्वय की शर्त पूरा करने का कोई रास्ता ही नहीं था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में ये बात सिद्ध भी हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment