www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अध्यापकों ने धरना-प्रदर्शन कर लगाया जाम
अपनीमांगों को लेकर रविवार को प्रेरक संघ, नव चयनित
जेबीटी अध्यापक बेरोजगार कलां अध्यापक संघ ने शहर की सड़कों पर
जिला स्तरीय प्रदर्शन कर विधायक, सांसद एडीसी को ज्ञापन
सौंपे। प्रेरक संघ ने तो मांगों को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर
जाम भी लगाया।
प्रेरक संघ ने समय पर मानदेय देने, कला अध्यापकों ने कला विषय
को लागू करने नव चयनित जेबीटी अध्यापकों ने नियुक्ति देने
की मांग रखी। प्रेरक संघ, नव चयनित जेबीटी अध्यापक बेरोजगार
कला अध्यापकों ने साफ कह दिया है कि अगर
उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो वे
अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।
जेबीटी अध्यापक बेरोजगार कलां अध्यापक संघ ने शहर की सड़कों पर
जिला स्तरीय प्रदर्शन कर विधायक, सांसद एडीसी को ज्ञापन
सौंपे। प्रेरक संघ ने तो मांगों को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर
जाम भी लगाया।
प्रेरक संघ ने समय पर मानदेय देने, कला अध्यापकों ने कला विषय
को लागू करने नव चयनित जेबीटी अध्यापकों ने नियुक्ति देने
की मांग रखी। प्रेरक संघ, नव चयनित जेबीटी अध्यापक बेरोजगार
कला अध्यापकों ने साफ कह दिया है कि अगर
उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो वे
अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।
विधायक काे सौंपा ज्ञापन
मांगोंको लेकर रविवार को प्रदेश भर से कला अध्यापक नेहरू पार्क में
एकत्रित हुए। कला अध्यापकों को संबोधित करते हुए बेरोजगार
कला अध्यापक समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप रानीला ने
कहा कि आरटीआई के हवाले से जब कला अध्यापक समिति ने
पता लगाया तो साफ तौर पर लिखा था कि नई
शिक्षा नियमावली 11 जुलाई 2012 को जो लागू की गई है उस
नियमावली में ड्राइंग टीचर लगने के लिए डिप्लोमे को आधार
नहीं माना गया है बल्कि बीएफए बीएड जैसी योग्यताओं
को आधार माना गया है। यह सरासर प्रदेशभर के कला अध्यापकों के
साथ भद्दा मजाक है। जबकि आज से पहले जो ड्राइंग टीचर नियुक्त
हुए हैं वो सभी आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा को आधार मानकर
नियुक्त हुए है। इसलिए वर्तमान में भी नई
शिक्षा नियमावली को हटाकर पुन:
पुरानी शिक्षा नियमावली को ही आधार मानकर ड्राइंग
टीचरों की नियुक्ति होने चाहिए।
मांगोंको लेकर रविवार को प्रदेश भर से कला अध्यापक नेहरू पार्क में
एकत्रित हुए। कला अध्यापकों को संबोधित करते हुए बेरोजगार
कला अध्यापक समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप रानीला ने
कहा कि आरटीआई के हवाले से जब कला अध्यापक समिति ने
पता लगाया तो साफ तौर पर लिखा था कि नई
शिक्षा नियमावली 11 जुलाई 2012 को जो लागू की गई है उस
नियमावली में ड्राइंग टीचर लगने के लिए डिप्लोमे को आधार
नहीं माना गया है बल्कि बीएफए बीएड जैसी योग्यताओं
को आधार माना गया है। यह सरासर प्रदेशभर के कला अध्यापकों के
साथ भद्दा मजाक है। जबकि आज से पहले जो ड्राइंग टीचर नियुक्त
हुए हैं वो सभी आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा को आधार मानकर
नियुक्त हुए है। इसलिए वर्तमान में भी नई
शिक्षा नियमावली को हटाकर पुन:
पुरानी शिक्षा नियमावली को ही आधार मानकर ड्राइंग
टीचरों की नियुक्ति होने चाहिए।
प्रेरक संघ ने सौंपा ज्ञापन
प्रेरकसंघ हरियाणा के आहवान पर प्रदेश के सभी प्रेरक
अपनी मांगों को लेकर रविवार को नेहरू पार्क में एकत्र हुए। संघ के
प्रदेश संयोजक भगवत कौशिक ने कहा कि प्रेरकों को व्यस्क
शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन
योजना एवं निर्मल भारत अभियान का काम भी सौंपा गया। मगर
वेतन के नाम पर केंद्र राज्य सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए। संघ ने
चेतावनी दी की यदि सरकार ने प्रेरकों की मांगों पर ध्यान
नहीं दिया तो वे पंचकूला स्थित शिक्षा सदन का घेराव करेंगे इसके
बाद प्रेरकों ने एसएचओ के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा। इस
पर डीसी ने प्रेरक संघ के पदाधिकारियों को सोमवार बह 11 बजे
लघु सचिवालय में बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
प्रेरकसंघ हरियाणा के आहवान पर प्रदेश के सभी प्रेरक
अपनी मांगों को लेकर रविवार को नेहरू पार्क में एकत्र हुए। संघ के
प्रदेश संयोजक भगवत कौशिक ने कहा कि प्रेरकों को व्यस्क
शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन
योजना एवं निर्मल भारत अभियान का काम भी सौंपा गया। मगर
वेतन के नाम पर केंद्र राज्य सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए। संघ ने
चेतावनी दी की यदि सरकार ने प्रेरकों की मांगों पर ध्यान
नहीं दिया तो वे पंचकूला स्थित शिक्षा सदन का घेराव करेंगे इसके
बाद प्रेरकों ने एसएचओ के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा। इस
पर डीसी ने प्रेरक संघ के पदाधिकारियों को सोमवार बह 11 बजे
लघु सचिवालय में बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment