पहले ही इम्तिहान में निशाने पर आई खट्टर सरकार



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

पहले ही इम्तिहान में निशाने पर आई खट्टर सरकार

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के प्रमुख
रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सरकार
की सहनशीलता ही उसके लिए परेशानी का कारण बन गई।
हालांकि राज्य में भाजपा की सरकार बने एक माह
भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन वह अपने पहले ही इम्तिहान में सवालों के घेरे
में आ गई है। विपक्ष को भी अंगुली उठाने का मौका मिल गया है।
1प्रदेश सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद न तो रामपाल के
समर्थकों को समझा पाई और न ही रामपाल को गिरफ्तार कर सकी।
पूरे प्रकरण ने भाजपा सरकार की लाचारी को उजागर करके रख
दिया है। भाजपा छवि पर दाग आए बिना पूरे मामले को सुलझाने
की रणनीति पर काम कर रही थी। इसके लिए वह अदालत
की फटकारों को भी ङोलती रही और जब पानी सिर के ऊपर से गुजर
गया तो यह छटपटाहट अचानक चले ऑपरेशन के रूप में सामने आई। 1राज्य
की पुलिस हालांकि अपने पूरे तंत्र के साथ लैस होकर कई दिनों पहले
ही आश्रम की घेराबंदी कर चुकी थी, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से
स्पष्ट इशारा न मिलने पर कदम आगे नहीं बढ़ा पाई थी। प्रदेश सरकार ने
हालांकि हाई कोर्ट में चली पेशियों के दौरान ऑपरेशन शुरू न करने के
पीछे के कारणों का हवाला भी दिया, लेकिन जब अदालत ने
पूरी व्यवस्था में गलत संदेश जाने की बात कही तो प्रदेश सरकार
को मजबूरी में ही सही, मगर सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर
होना पड़ा। संतों और गुरुओं के सहारे सत्ता का रास्ता तय करने
वाली भाजपा के लिए संत ही गले की फांस बन गया। रामपाल
सिर्फ अदालत ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी चुनौती बनकर
उभरा। भाजपा के स्थानीय नेताओं के जरिए रामपाल को राजी करने
की कोशिशें भी कामयाब नहीं हुई। 1 प्रदेश सरकार आश्रम के अंदर
हथियार व गोला बारूद जमा होने की सूचनाओं के बाद
भी नहीं चेती। यही गोला बारूद आज पुलिस के साथ सीधे संघर्ष में
जंगनुमा माहौल में बदला तो सरकार की तमाम सहनशीलता व संयम के
चीथड़े उड़ते दिखाई दिए। एक आश्रम के अंदर इतने व्यापक पैमाने पर
गोला बारूद के होने के मामले में राज्य सरकार की सीआइडी भी फेल
नजर आई। इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार के पास अच्छे
रणनीतिकारों का अभाव साफ नजर आया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.