regarding SC employee reservation एससी कर्मचारी जाएंगे सुप्रीम कोर्ट



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

एससी कर्मचारी जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

निसिंग (ब्यूरो)। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ
की बैठक प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुरेश डंकल की अध्यक्षता में स्थानीय
रविदास मंदिर में मंगलवार को हुई। बैठक में
एससी कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर हाईकोर्ट के हाल ही में
दिए गए फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने
का निर्णय लिया गया। मुद्दे को लेकर एससी कर्मचारियों ने पूर्व
सरकार को जिम्मेवार मानते हुए उसकी निंदा की। बैठक में
जिला प्रधान बलविंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रभावित
अध्यापकों को सुप्रीम कोर्ट में अपील डालने के लिए पांच दिन
का समय निर्धारित किया गया है। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान
हुकम चंद ने संघ के सभी अध्यापकों से एकजुट होने का आह्वान किया।
मौके पर ब्लाक प्रधान सुरेश शास्त्री, मा. रामनिवास, सत्यपाल, रमेश
कुमार, ईशम सिंह, बलबीर सिंह, रामेश्वरदास और
अध्यापिका जगवंती मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.