www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana regarding new jbt joining
सरकार कर रही भर्ती की समीक्षा जेबीटी टीचर बना रहे रणनीति
यहां पर याद दिला दें कि 9870 जेबीटी शिक्षकों की भतीं कर रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिले अलॉट होने के बाद भी उन्हें ज्वायनिंग नहीं हो सकी, क्यंोकि इस दौरान विधानसभा का चुनाव आ गया, जिसके कारण मामला लटक गया। अब राज्य सरकार ने समीक्षा की बात कही है। नए शिक्षकों जेबीटी शिक्षको की नियुक्ति में हो रही देरी का बड़ी वजह कोर्ट केसों के साथ-साथ वर्तमान सरकार द्वारा भर्ती की समीक्षा का निर्णय भी है जिसके चलते अब ये चयनित शिक्षक एक बड़े आंदोलन पर विचार कर रहे हैं। जेबीटी शिक्षकों ने रविवार को कैथल, हिसार और गुडगांव में मंडल स्तरीय बैठक रखी है जिनमे आगामी रणनीति की घोषणा होगी।
चंडीगढ़। ज्वायनिंग की इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से उन्हें ज्वाइन कराने की मांग की है। शिक्षकों के इस मसले पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा का कहना है कि उनके पास जब यह मांग आएगी, तो इस पर जरूरी कार्रवाई करेंगे। हालांकि वे पूर्व में भर्तियों को लेकर समीक्षा की बात से भी पीछे नहीं हैं।
यहां पर याद दिला दें कि 9870 जेबीटी शिक्षकों की भतीं कर रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिले अलॉट होने के बाद भी उन्हें ज्वायनिंग नहीं हो सकी, क्यंोकि इस दौरान विधानसभा का चुनाव आ गया, जिसके कारण मामला लटक गया। अब राज्य सरकार ने समीक्षा की बात कही है। नए शिक्षकों जेबीटी शिक्षको की नियुक्ति में हो रही देरी का बड़ी वजह कोर्ट केसों के साथ-साथ वर्तमान सरकार द्वारा भर्ती की समीक्षा का निर्णय भी है जिसके चलते अब ये चयनित शिक्षक एक बड़े आंदोलन पर विचार कर रहे हैं। जेबीटी शिक्षकों ने रविवार को कैथल, हिसार और गुडगांव में मंडल स्तरीय बैठक रखी है जिनमे आगामी रणनीति की घोषणा होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment