www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सेवानिवृत्ति आयु घटाने पर घिरी सरकार को राहत
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से घटाकर 58 वर्ष करने पर आलोचना ङोल रही प्रदेश सरकार के लिए राहत भरी खबर है। सेवानिवृत्ति आयु कम किए जाने का जहां बड़ा कर्मचारी तबका विरोध कर रहा है, वहीं रोडवेज कर्मी समर्थन में उतर आए हैं। 1 ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने सरकार के फैसले को बेरोजगारों के हित में बताया है। साथ ही री-इंप्लायमेंट पाए कर्मचारियों को हटाने और रोडवेज में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग उठाई है। यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, महासचिव रमेश सैणी व प्रदेश प्रवक्ता बलवान सिंह ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से 58 वर्ष कर जन हितैषी निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे तथा पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। यूनियन ने परिवहन विभाग सहित सभी विभागों में खाली पड़े लगभग एक लाख पचास हजार पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरु कर भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष करने के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति पर रखे गए सभी कर्मचारी व अन्य अधिकारियों को भी तुरंत हटाया जाए। परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने सभी विभागों, बोर्ड, निगम तथा सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत एडहॉक, अनुबंधित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी तथा सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु पर तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने संबंधी परिपत्र जारी कर दिया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment