चेयरमैन व सदस्यों पर केस की तैयारी में प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती बोर्ड की कार्य प्रणाली में खामियां चार्जशीट के डर से बढ़ी काम की रफ्तार



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

चेयरमैन व सदस्यों पर केस की तैयारी में प्रदेश सरकार
शिक्षक भर्ती बोर्ड की कार्य प्रणाली में खामियां
चार्जशीट के डर से बढ़ी काम की रफ्तार
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्दी ही बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग होने के बाद अब नई नियुक्तियां हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के माध्यम से होंगी। कमीशन के नए चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्तियां जल्दी ही होने का संकेत राज्य सरकार ने दिया है। इससे पहले सरकार भंग किए गए हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करने पर विचार कर रही है। 1प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आज यहां माना कि हुड्डा सरकार द्वारा बनाए गए अध्यापक भर्ती बोर्ड की कार्यप्रणाली खामियों से भरी थी। इसी कारण उसे भंग किया गया। बोर्ड की कार्यप्रणाली की जांच कराई जा रही है। अनियमितताएं पाए जाने पर बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज किए जा सकते हैं। शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया। अध्यापक भर्ती बोर्ड में मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के परिचित शामिल किए गए। उन लोगों ने ऐसी सिफारिशें की, जिन्हें बताते हुए भी संकोच हो रहा है। शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों की जब जांच शुरू की गई तो उसमें हाथ की जगह पैर के अंगूठों के निशान पाए गए।1यशपाल शर्मा, चंडीगढ़ : नौकरी पर खतरा मंडराते ही शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों की सुस्त चाल एकाएक चुस्त हो गई है। वर्षो से अलमारी में पड़ी फाइलें फटाफट निपटाई जा रही हैं। कर्मचारियों ने अपने पास लंबित चल रही फाइलों को अधिकारियों की टेबल पर पहुंचा दिया है। इतना ही नहीं, शनिवार और रविवार को भी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में काम करेंगे। कर्मचारियों में इतनी फुर्ती काम में दिलचस्पी बढ़ने से नहीं आई, बल्कि ये सब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता के डंडे का असर है। प्रधान सचिव ने दस दिन पहले विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 30 नवंबर के बाद एसीपी (एश्योर्ड प्रोग्रेशन स्कीम) और मेडिकल प्रतिपूर्ति का एक भी केस लंबित नहीं रहना चाहिए। जिस भी कर्मचारी या अधिकारी की शाखा के केस लंबित रहेंगे, उन्हें चार्जशीट कर दिया जाएगा। यह फरमान जारी होने की ही देर थी कि कर्मचारियों ने बिना दाएं-बाएं देखे फाइलें निपटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अब तक कर्मचारी हजारों मामले निपटा चुके हैं और सैकड़ों बाकी हैं, ऐसे में गाज न गिर जाए, इसलिए कर्मचारियों ने अवकाश के दिन भी काम करने का निर्णय लिया है। मौलिक शिक्षा और सेकेंडरी शिक्षा विभाग में कई सालों से कर्मचारियों के एसीपी और मेडिकल बिल के केस धूल फांक रहे थे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कामकाज संभालने के बाद जैसे ही शिक्षकों से विभाग की कार्यप्रणाली जानी, उनकी आंखों खुली की खुली रह गईं। गुप्ता ने उसी समय तत्कालीन मौलिक और सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक को आदेश जारी कर दिए कि एक भी मामला नवंबर महीने खत्म होने पर बाकी बचा तो खैर नहीं है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.