सड़कों पर गूंजे ‘ज्वाइनिंग दो’ के नारे Efforts to join



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

सड़कों पर गूंजे ‘ज्वाइनिंग दो’ के नारे

पंचकूला : नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे चयनित
जेबीटी शिक्षक मंगलवार को भी पंचकूला में डटे रहे।
जेबीटी शिक्षकों ने सेक्टर-5 से बेलाविस्टा चौक तक जुलूस
निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जेबीटी शिक्षक मौलिक शिक्षा विभाग की निदेशक
रीटा चौधरी को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने
निषेधाज्ञा लागू होने की बात कहकर प्रदर्शनकारियों को आगे
नहीं जाने दिया। आखिर विभाग की अतिरिक्त निदेशक
धरना स्थल पर पहुंचीं और ज्ञापन हासिल किया। इस दौरान
एडीसी एसपी अरोड़ा, एसडीएम हेमा शर्मा, एएसपी सुमेर प्रताप
सिंह मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद जुलूस
को चौक से वापस धरना स्थल की तरफ मोड़ दिया गया।
ज्ञापन में चयनित 9870 जेबीटी शिक्षकों को फौरन
नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई है। इस मौके पर राज्य प्रधान
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक टकराव नहीं चाहते, हक मांग रहे हैं।
उन्होंने शिक्षकों से मर्यादा में रह कर मांग पूरी होने तक आंदोलन
जारी रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि आज चयनित
शिक्षकों के आंदोलन को सांगवान खाप, नैन खाप, बैनिवाल खाप,
दहिया खाप, चमार महासभा, निंदौलिया ब्राह्मणखाप 84,
हरियाणा हिंदू महासभा ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि आंदोलन में महिला शिक्षक भी काफी संख्या में
हिस्सा ले रही हैं, कुछ के साथ छोटे बच्चे हैं। पात्र अध्यापक संघ ने
आंदोलन के प्रथम चरण में 27 नवंबर तक धरना जारी रखने
की घोषणा कर रखी है। आज शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलने चंडीगढ़ भी गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age