Training to Patwari at five places



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

पटवारियों का पांच जगह प्रशिक्षण

चंडीगढ़। केबिनट ने पिछली सरकार में भरती 1002
पटवारियों को राहत देते हुए उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।
पिछली सरकार द्वारा भर्ती किये गए 1002
पटवारियों का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में आरम्भ करवाया जाएगा।
इसके लिए हिसार के अलावा पंचकूला, अम्बाला, रोहतक व झज्जर के
केन्द्रों में प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएंगे। पटवारियों को 1 वर्ष 6 माह
का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
605 बिजली निगम कर्मचारियों की भर्तीः
केबिनट में बिजली निगम के इंजीनियर सहित 605 अन्य
कर्मचारियों की भर्ती का भी निर्णय लिया है। सरकार के अनुसार
इनमे 90 प्रतिशत की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन
होगा जबकि सिर्फ 10 प्रतिशत का ही इंटरव्यू लिया जाएगा।
123 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा ःमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश
में सूखे जैसे स्थिति के आंकलन के लिए करवाए गए सर्वे एवं रिपोर्ट के
आधार पर हिसार, भिवानी, जींद जिलों के किसानों को 123
करोड़ रुपये का मुआवजा शीघ्र ही वितरित किया जाएगा।
3 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगीः कच्चे
कर्मचारियों की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने पर 3 लाख
रुपये एक्सग्रेसिया दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age