ANM और GNM बनाने वाले निजी कॉलेजों की होगी जांच



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा की चिकित्सा सेवाओं में सुधार की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट चिकित्सकों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया है। यह समिति चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने व उसमें सुधार के लिए अपने सुझाव देगी। 1प्रदेश सरकार ने राज्य में एएनएम और जीएनएम का कोर्स कराने वाले निजी कालेजों की जांच कराने का भी फैसला लिया है। राज्य सरकार को इन कॉलेजों में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। स्वास्थ्य विभाग में 16 मई 2014 के बाद लिए गए निजी एएनएम और जीएनएम की सूची बनाने का भी फैसला लिया गया है। 1मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसले लिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रदेश में चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है। उत्कृष्ट चिकित्सकों की समिति अस्पतालों में मरीजों के उपचार तथा नए चिकित्सकों को तैयार करने के तरीकों पर भी अपने सुझाव देगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक में कई वर्षो से बेकार पड़े नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आग निरोधक प्रणाली को तुरंत नए नियमों के अनुसार चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोहतक विश्वविद्यालय में ही बनाए गए ट्रॉमा सेंटर की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में सही ढं़ग से काम कर रहे तथा खराब पड़े उपकरणों को सूचीबद्घ करने के भी निर्देश दिए, ताकि लंबे समय से अस्पतालों में खराब पड़े उपकरणों को दुरुस्त कराया जा सके। इन उपकरणों के ठीक होने के बाद मरीजों को दूसरी जगह जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा और अस्पतालों में ही उनके विभिन्न टेस्ट हो सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बैठक में जानकारी दी कि प्रदेश में चलाए जा रहे निजी एएनएम और जीएनएम कॉलेजों में अनेक अनियमिताएं चल रही हैं, जिस कारण वहां से निकलने वाले छात्रों में गुणवत्ता का अभाव देखा जा रहा है। इसका सीधा नुकसान मरीजों को उठाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश भर में चल रहे ऐसे सभी निजी कॉलेजों की जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा है। विज ने कहा कि केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी आयुष को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अस्पताल खोलने पर विचार किया जाना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।6प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं में सुधार की कवायद शुरू

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.