B.ed 2nd counselling on 10december



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

बीएड द्विवर्षीय की दूसरी काउंसिलिंग 10 दिसंबर को
कुरुक्षेत्र। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की ओर से बीएड द्विवर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष की दूसरी कांउसलिंग 10 दिसंबर को शिक्षण ब्लाक के कमेटी रूम में आयोजित की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के 68.04 से 62.40 के बीच प्राप्तांक रखने वाले लंबित सूची में 61 प्रतिशत या इससेअधिक प्राप्तांक रखने वाले 88 अभ्यार्थी को आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति के 55 से 54.33 प्रतिशत के बीच है और लंबित सूची में 53 प्रतिशत या इसके अधिक प्राप्तांक वाले 11 अभ्यार्थी को बुलाया गया है। इसी दिन विशेष पिछड़ा वर्ग के 5 योग्य अभ्यार्थियों जिनमें प्राप्तांक 52.08 से 51.08 के बीच हैं या लंबित सूची में प्राप्तांक 50 प्रतिशत या अधिक हैं को भी बुलाया गया है। बीसी ए वर्ग के 26 योग्य अभ्यार्थियों जिनके प्राप्तांक 57.30 प्रतिशत से 55.50 प्रतिशत के बीच हैं तथा लम्बित सूची में 53.58 प्रतिशत या इससे अधिक हैं और बीसी बी वर्ग के 10 योग्य अभ्यार्थियों जिनको प्राप्तांक 54.90 प्रतिशत से 52.25 प्रतिशत के बीच है तथा लम्बित सूची में 51.25 या इससे अधिक हैं को भी बुलाया गया है। सभी अभ्यार्थियों को दूसरी काउंसलिग के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं। पत्र का विवरण दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्ल्यू डॉट डीडीई डॉट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age