पूर्व सीएम के ओएसडी चोपड़ा की बेटी का तबादला रद्द, वापस गुड़गांव लगाया



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

पूर्व सीएम के ओएसडी चोपड़ा की बेटी का तबादला रद्द, वापस गुड़गांव लगाया

खट्‌टर सरकार ने एक दिन बाद ही अपनी तबादला सूची में फेरबदल कर दिया। इसके तहत रविवार को एक आईएएस और 17 एचसीएस अफसरों का फिर ट्रांसफर कर दिया गया। साथ ही एक आईएएस और दो एचसीएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।
सरकार ने एचसीएस अफसरों में से ज्यादातर के तबादले रद्द कर उन्हें पुरानी जगहों पर भेज दिया है। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी रहे एमएस चोपड़ा की बेटी एकता चोपड़ा भी हैं। उन्हें फिर से गुड़गांव का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है, पहले उन्हें सोनीपत भेजा गया था।


शनिवार तड़के 5 बजे और रविवार शाम को जारी की गई तबादला सूची के सभी अफसरों को तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि खट्टर सरकार ने शनिवार को एचसीएस स्तर पर अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था। इसके तहत बनी तबादला सूचियों में शुक्रवार पूरी रात रद्दोबदल होता रहा। सिफारिशों के कारण यह सूची कई बार अपडेट हुई। इसके बावजूद रविवार को नई तबादला सूची जारी करनी पड़ी। इससे उन अफसरों को भारी परेशानी हुई जिन्होंने सरकारी आदेश के तहत अपने नए पदों पर ज्वाइन कर लिया था।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.