नियुक्ति की मांग के लिए जेबीटी शिक्षकों का प्रदर्शन



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

नियुक्ति की मांग के लिए जेबीटी शिक्षकों का प्रदर्शन
करनाल में रोष मार्च निकाला, सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। चयनित जेबीटी अध्यापकों ने नियुक्ति की मांग के लिए शहर में रोष प्रदर्शन निकाला। इस दौरान शिक्षकों न जेबीटी को ज्वाइनिंग करवाओ हरियाणा सरकार होश में आओ के नारे लगा कर गुबार निकाला। उन्होंने जल्द नियुक्ति के लिए ओएसडी अमरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा ।
इससे पहले चयनित जेबीटी अध्यापकों की ओर से पहले कर्ण पार्क में मीटिंग का आयोजन किया। बैठक में नियुक्ति के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके बाद कर्ण पार्क से सैकड़ाें चयनित अध्यापक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओएसडी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर जल्द नियुक्ति की मांग की। जिला प्रधान अमन ने बताया कि 15 अगस्त को 9870 जेबीटी अध्यापकों का रिजल्ट जारी किया गया था। पंचकूला में सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द समीक्षा की जाएगी, लेकिन अभी तक यह मामला अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी ज्वानिंग नहीं करवाई गई तो वे परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी सुभाष चंद्र, महासचिव भूपिंद्र, सचिन, अमन वर्मा, बलजीत, रणबीर पानीपत, रमन, कुलदीप रोहिला, सुमन, रीना, स्वाती, दित्या, निर्देश, विजय, मिन्टो, जतिंद्र चोपड़ा, अनिल, सोमबीर मौजूद रहे।
जल्द ज्वाइनिंग नहीं देने पर परिवार समेत आमरण अनशन की दी चेतावनी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.