www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana apple iphone
दुनिया में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन बनाने कंपनी एप्पल अब एक ऎसा अनोखा आईफोन लेकर आ रही है जो किसी भी चीज का 3डी मैप तैयार करने में सक्षम होगा। कंपनी इस फोन में ऎसी तकनीक दे रही है जो अनोखी है। इसके लिए एप्पल ने पेटेंट भी करा लिया जा है जिसके बारे में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं
एप्पल द्वारा जारी किए गए यूएस पेटेंट एप्लीकेशन में यह बात सामने आई है। कंपनी ने "लेजर बीम" तकनीक का पेटेंट कराया है। यह तकनीक नए आने वाले आईफोन, आईपेड और आईवॉच में दी जाने वाली है। इसके तहत आईफोन, आईपेड अथवा आईवॉच से किसी भी वस्तु का 3डी मैप तैयार करके देखा जा सकता है। इसके अलावा कौनसी वस्तु कितनी दूरी पर उसका उसे भी लेजर बीम तकनीक द्वारा नापा जा सकता है।
लेजर बीम तकनीक आईफोन में मशहूर फिल्मी जासूस जेम्स बॉंन्ड के उपकरणों की तरह काम करने वाली है। आईफोन से लेजर बीम को जब किसी भी वस्तु के ऊपर या अन्दर डाला जाएगा तो उस पर रोशनी पड़ेगी। बस, रोशनी के दम पर यह तकनीक उस वस्तु के आकार का नाप ले लेगी। इसके अलावा आईफोन में एक विशेष एप दिया जाएगा जो इस नाप का 3डी मैप तैयार आईफोन के डिस्पले पर दिखा देगी। यह अपने आप में एक चौंकाने वाली घटना होगी जब किसी भी वस्तु का 3डी मैप लेजर तकनीक के तहत आईफोन से बनने लगेगी।
दुनिया में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन बनाने कंपनी एप्पल अब एक ऎसा अनोखा आईफोन लेकर आ रही है जो किसी भी चीज का 3डी मैप तैयार करने में सक्षम होगा। कंपनी इस फोन में ऎसी तकनीक दे रही है जो अनोखी है। इसके लिए एप्पल ने पेटेंट भी करा लिया जा है जिसके बारे में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment