www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana Bhiwani board online service
सुदृढ़ होंगी शिक्षा बोर्ड की ऑनलाइन सेवाएं
भिवानी(ब्यूरो)। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और बोर्ड के अध्यक्ष टीसी गुप्ता ने बोर्ड मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बोर्ड की शाखाओं का निरीक्षण किया। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व आरटीई को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की। सुझाव लिए और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं को और सुदृढ़ व व्यापक किया जाएगा। बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिकाधिक कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने प्रदेश के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम शीघ्रातिशीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए। पाठ्य पुस्तकों में नवीन तथ्यों व परिवर्तनों के आधार पर संशोधन करते हुए प्रकाशित करवाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पाठ्य पुस्तकें समय पर प्रकाशित होकर बच्चों को समय पर ही उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर मूल्यांकन प्रक्रिया सुदृढ़ करते हुए इसे छात्र-हितैषी बनाया जाएगा।a
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment