सप्ताहभर में जन्म प्रमाणपत्र न दिया तो नपेंगे

सप्ताहभर में जन्म प्रमाणपत्र न दिया तो नपेंगे birth certificate
चंडीगढ़। आवेदन के एक सप्ताह के भीतर जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी न करने वाले अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री और चीफ रजिस्ट्रार के पास पहुंचेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हर हाल में आवेदन के एक सप्ताह के भीतर प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश भर में जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन विंग में 200 कर्मचारियों का तबादला किया गया है। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि आवेदकाें को उनकी परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कागजातों की सूची लगाएं। ऐसा न करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी भी सूरत में रजिस्ट्रार की ओर से आधे-अधूरे आवेदन नहीं लिए जाएंगे। एक सप्ताह से अधिक समय तक लंबित रखे गए आवेदनाें की सूचना चीफ रजिस्ट्रार को ई-मेल द्वारा भेजी जानी निवार्य है। चीफ रजिस्ट्रार की ओर से इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.