हरियाणा में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी अपराधियों और चिकित्सकों की गवाही



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana hearing by videoconfrencing

हरियाणा में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी अपराधियों और चिकित्सकों की गवाही

चंडीगढ़। आने वाले समय में चिकित्सकों और
अपराधियों की गवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से
होगी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, हरियाणा सरकार
के साथ मिलकर इस योजना पर काम कर रहा है। इस व्यवस्था के शुरू
होने में लगभग एक साल का समय लगने की संभावना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के समापन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन सुशील कुमार
गुप्ता ने यह जानकारी रोहतक में दी। श्री गुप्ता ने
बताया कि उच्च न्यायालय और हरियाणा सरकार एक
महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहे हैं, जिसको कई स्थानों पर
परीक्षण के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के
सभी न्यायालयों और कारावासों में उच्च तकनीक
की वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और आने
वाले समय में जेलों में बंद
अपराधियों की गवाही इत्यादि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम
से करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि न्यायालयों में चल रहे कई मामलों में
चिकित्सकों की गवाही जरूरी होती है, जिसके लिए उन्हें दूसरे
जिलों में भी जाना पड़ता है। इससे चिकित्सक के साथ-साथ उनके
पास आने वाले मरीजों को भी परेशानी होती है। श्री गुप्ता ने
बताया कि भविष्य में
चिकित्सकों की गवाही भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से
करवाने की योजना है। इससे समय के साथ-साथ सरकार
का पैसा इत्यादि भी बचेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.