www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
2010 में हुईं सभी शिक्षक भर्तियों की जांच हो
कुरुक्षेत्र, (हप्र)
प्रदेश सरकार द्वारा एचटैट, स्टैट व अनुभव आधार पर पूर्व सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में की गई शिक्षकों की सभी श्रेणियों की भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। ये मांग हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ द्वारा की गई है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि 2010 में शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती किए गए 8401 जेबीटी शिक्षकों में से 6 हजार जेबीटी शिक्षकों की प्रारंभिक जांच में लगभग 2 हजार जेबीटी शिक्षकों का फर्जी पाया जाना इस ओर संकेत करता है कि न केवल जेबीटी बल्कि एचटैट व अनुभव आधार पर हुई मास्टर, सी एंड वी, लेक्चरर व पीजीटी शिक्षकों की भर्ती में भी भारी गोलमाल हुआ है। जिसकी जाचं करवाई जानी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रदेश सरकार ने फर्जी पात्रता परीक्षा पास किए हुए उम्मीदवारों के आंदोलन के दबाव में आकर बिना किसी प्रारंभिक जांच के केवल मात्र राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए सभी नियुक्तियां की जिसका लाभ इन फर्जी पात्रता पास उम्मीदवारों ने उठाया। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा जहां एक ओर योग्य उम्मीदवारों को भुगतना पड़ा वहीं ये फर्जी शिक्षक सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए का वेतन भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि बिना किसी दबाव में आए इन सभी भर्तियों की जांच उच्च स्तरीय समिति से करवाए ताकि सच सबके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment