www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बायोमैट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी हाजिरी
अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व
अधिकारियों की आफिस में उपस्थिति सुनिश्चित
करने व उनकी फरलो पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
अब लघु सचिवालय में स्थित करीब दर्जनभर
विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों को सुबह और शाम
को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगानी होगी।
यह हाजिरी रोजाना दो बार सुबह और शाम
को लगेगी। इसके लिए लघु सचिवालय के प्रथम तल पर
बायोमैट्रिक मशीन स्थापित कर दी गई है और इसमें
सभी कर्मचारियों का डाटा डाल दिया गया है।
बता दें कि लघु सचिवालय के सभागार में डीसी,
एडीसी, एसडीएम, डीआरओ, डीडीपीओ,
डीआईपीआरओ, तहसील व ट्रेजरी कार्यालय हैं। अब
इन सभी विभागों के स्थाई व अनुबंधित आधार पर
कार्यरत
कर्मचारियों को अपनी हाजिरी बायोमैट्रिक
मशीन पर ही लगानी होगी। सरकार के इस फैसले से
आम जनता को लाभ मिलेगा और कर्मचारी समय पर
आफिस भी पहुंचेंगे।
बायोमैट्रिक सिस्टम के कारण वे समय से पहले आफिस
भी नहीं छोड़ सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले, लघु
सचिवालय के कर्मचारी मैनुअल तरीके से रजिस्टर में
हाजिरी लगाते थे। हाजिरी के इस तरीके
का फायदा उठाते हुए कई कर्मचारी देर से आफिस
पहुंचते थे और शाम को जल्दी निकल जाते थे। ऐसे में
फरलो मारने के बाद
भी उनकी हाजिरी पूरी हो जाती थी। प्रशासन
को भी लगातार कई कर्मचारियों के कार्यालय
देरी से पहुंचने की शिकायतें मिल रहीं थीं। अब
प्रशासन ने बायोमैट्रिक सिस्टम शुरू किया है। इससे
कर्मचारियों को समय पर आफिस पहुंचना होगा।
इस बारे में उपायुक्त डा. जे.गणेशन ने लघु सचिवालय में
कार्यरत सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे
प्रतिदिन सुबह व शाम
को अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम दर्ज
करवाएं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment