वर्ष 2015 में औसतन हर तीसरे दिन होगी सरकारी छुट्टी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
वर्ष 2015 में औसतन हर तीसरे दिन होगी सरकारी छुट्टी
अम्बाला सिटी. सरकारी कर्मचारियों की इस वर्ष 2015 में
छुट्टियों की मौज होगी। साल के अंत तक औसतन हर तीसरे दिन
छुट्टी होगी। इनमें रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश
और अन्य सार्वजनिक छुट्टियां भी शामिल हैं। वर्ष 2015 में 364
दिनों में से करीब 239 वर्किंग डे हैं। साल में ऐसे कई मौके आएंगे जब
दो दिनों का वीकेंड तीन दिनों का होगा। ऐसे करीब सात मौके
इस साल आएंगे। इनमें गणतंत्र दिवस, होली, गुड फ्राइडे,
गांधी जयंती व क्रिसमस ऐसे मौके हैं जो वीकेंड के पहले या बाद में
आ रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों का ऑफिस सप्ताह में पांच दिन
होता है। वे इस साल छुट्टियां मानने बाहर जा सकते हैं। दिसंबर माह
में चार दिन का वीकेंड मिल सकता है। ईद ए मिलाद और क्रिसमस
की छुट्टियां लगातार दो दिन मिलेंगी। इसके उपरांत वीकेंड शुरू
हो जाएगा। इसके अलावा 58 अतिरिक्त छुट्टियां मिलने
वाली हैं। वर्ष 2015 में महावीर जयंती, ईद उल फितर, रक्षाबंधन
भी शनिवार को ही पड़ रहे हैं। ऐसे में वे भी दो दिन के वीकेंड
का मजा ले सकते हैं।
एक छुट्टी ही बना देगी काम
वर्ष 2015 में सात ऐसे मौके आएंगे जब कोई एक छुट्टी लेने पर
आपका वीकेंड चार दिन का हो जाएगा। छुट्टियां ऐसे मौकों के
लिए खास हो जाएगी। महाशिव रात्री,अंबेडकर जयंती, गणेश
चतुर्थी, बकरीद, दशहरा सहित कई छुट्टियां या तो मंगलवार को पड़
रही हैं या फिर गुरुवार को। ऐसे में आप सोमवार या शुक्रवार
की छुट्टी के साथ वीकेंड के दो दिन भी जोड़ सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age