विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट मांगी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट मांगी

भास्कर न्यूज | सिरसा, हिसार
माननीयउच्च न्यायालय के निदेश पर प्रदेश भर में गैर
मान्यता बिना अनुमित के चल रहे निजी स्कूलों की की स्टेटस
रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने
सभी जिला अधिकारियों से इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं।
जिले में पिछले वर्ष करीब 20 निजी स्कूल गैर मान्यता के चल रहे हैं।
जिसको लेकर विभाग ने स्कूलों को नोटिस
भी जारी किया गया है। बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय में
मनोज जैसवाल बनाम हरियाणा सरकार पर
जवाबदावा दाया किया हुआ था। गैर मान्यता बिना अनुमति के
चल रहे स्कूलों काे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
इसके बाद कुछ स्कूलों ने भिन्न भिन्न याचिकाएं माननीय उच्च
न्यायालय में दायर की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय में
जिसकी 15 जनवरी को फिर से सुनवाई होनी है।
उधर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के
सदस्यों ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन कर
डीसी को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले
एसयूसीआई के सदस्य दिनोद गेट पर एकत्रित हुए। उसके बाद सदस्य
दिनोद गेट, घंटाघर, महाराणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैंड,
चिड़ियाघर मार्ग होते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे नारेबाजी की।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले में गैर मान्यता प्राप्त
बिन अनुमति के चल रहे स्कूलों की रिपोर्ट देनी होगी। जिसमें
कितने स्कूल बंद हो चुके हैं। और कितने स्कूल अभी चल रहे हैं। जिसके
लिए खंड स्तर पर अधिकारी अपने क्षेत्र में जांच करेंगे।
उपजिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि गैर
मान्यता बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों की विभाग ने तुरंत प्रभाव
से रिपोर्ट मांगी है। जिसके लिए गैर मान्यता प्राप्त
स्कूलों की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.