ब्यूरो सोमवार, 19 जनवरी 2015 अमर उजाला: प्ले स्कूलों में पढ़ाने के लिए अब डिप्लोमा जरूरी प्ले स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को अब प्री-स्कूल डिप्लोमा करना होगा। इस शर्त के दायरे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत नर्सरी स्कूल, किंडर गार्डन स्कूल, प्रैपरेटरी स्कूलों के शिक्षक आएंगे। ये शर्त सिर्फ नए शिक्षकों पर लागू होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए भी प्री- स्कूल डिप्लोमा जरूरी है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने 3 से 6 साल के उम्र के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड हुड एजूकेशन का नया कोर्स करना अनिवार्य किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एनसीटीई ने सभी राज्यों को यह निर्देश जारी किए हैं। एनसीटीई ने स्पष्ट किया है कि 3 से 6 साल के बच्चों की पढ़ाई का माहौल इस तरह का हो, जिसमें बच्चे खुश रहें। दो साल का होगा डिप्लोमा इसके अलावा खेल एवं अन्य गतिविधियां शामिल हो। इससे उनका बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ शारीरिक विकास भी संभव हो सकेगा। एनसीटीई का यह निर्देश जून-जुलाई 2015 से शुरू होने वाले नए सत्र से लागू होंगे। डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड हुड एजूकेशन डिप्लोमा दो साल का होगा। यदि कोई उम्मीदवार दो साल में डिप्लोमा नहीं कर पाते तो वे इसे तीन साल में पूरा कर सकते हैं। प्री-स्कूल शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य को देखते हुए केंद्र ने उक्त आदेश सभी राज्यों को जारी किए हैं। हालांकि इस पर आगामी कार्रवाई राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को करनी है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों की चयन प्रक्रिया भी राज्य सरकार की अधिसूचना के बाद ही शुरू होगी। ये पढ़ना होगा शिक्षकों को डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड हुड एजूकेशन में एनसीटीई ने सिलेबस तय किया है। इसी के तहत सभी प्रदेशों को डिप्लोमा करवाना होगा। प्रमुख विषयों में अर्ली चाइल्ड हुड, केयर एंड एजूकेशन इन इंडिया, अंडर स्टेंडिंग चाइल्ड एंड चाइल्ड हुड, हेल्थ एंड न्यूट्रिशियन ऑफ द चाइल्ड, जेंडर डाइवेर्सिटी एंड डिसक्रिमिनेशन। प्री-स्कूल एजूकेशन करिकुलम, मैथड एंड मेटिरियल फॉर प्री स्कूल एजूकेशन के अलावा बच्चों को विज्ञान, गणित, भाषा, पर्यावरण की जानकारी देने संबंधी पढ़ाई शामिल है। स्पेशल नीड वाले बच्चों को पढ़ाने, अभिभावकों और समुदाय के प्रति बच्चों की भूमिका संबंधी विषयों को भी भावी शिक्षकों को पढ़ाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment