फतेहाबाद। जेबीटी शिक्षक अब बीएलओ का काम नहीं करेंगे। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि जेबीटी शिक्षकों सेे बीएलओ का काम न लिया जाए। इनकी जगह शिक्षा प्रेरक यह काम करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। जिला के 500 के करीब जेबीटी शिक्षकों को जिला प्रशासन ने बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर)के काम पर लगा रखा था। यह जेबीटी शिक्षक नए वोट बनाने, वोटों को दुरुस्त करने का काम करते थे। हर बूथ पर शिक्षकों की ड्युटी थी। बीएलओ का काम मिलने के बाद शिक्षक स्कूलों में नहीं जा रहे थे। और पढ़ाई बाधित हो रही थी। हालांकि बीएलओ का काम थोड़े दिन ही होता था, लेकिन शिक्षक पूरा महीना ही स्कूल से अनुपस्थित थे। जिससे स्कूल के मुखिया भी परेशान थे। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान विकास टुटेजा ने मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के विशेष सचिव को पत्र लिखकर शिक्षकों से बीएलओ के पद से मुक्त करने को कहा था। टुटेजा ने यह काम शिक्षा प्रेरकों से लेने का अनुरोध किया था। अब मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जेबीटी शिक्षकों को बीएलओ के काम से मुक्त करने को कहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि उन्होंने पत्र अतिरिक्त उपायुक्त को सौंप दिया है। शीघ्र ही कार्रवाई होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जेबीटी शिक्षकों को बीएलओ के काम से मुक्त करने बारे यहां के चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल के पास भेज दिया है, ताकि शिक्षकों को बीएलओ के काम से मुक्त करके शिक्षा प्रेरकोें से काम लिया जा सके। नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल ने कहा कि उन्होंने निदेशक के पत्र की कॉपी जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी है। हमने जेबीटी शिक्षकों से बीएलओ का काम न लिए जाने की बाबत मौलिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव को लिखा था। निदेशक ने उनकी मांग को मानकर यह लैटर उनके पास और डीईईओ के पास भेजा है। विकास टुटेजा, जिला प्रधान, प्राथमिक शिक्षक संघ
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment