www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कंप्यूटर शिक्षकों को नहीं मना पाए वित्त मंत्री
चंडीगढ़(ब्यूरो)। कंप्यूटर शिक्षकों में हरियाणा सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कंप्यूटर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को मिला। वित्त मंत्री ने कंप्यूटर शिक्षकों को टेंडर नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन कंप्यूटर शिक्षक हड़ताल छोड़ने को राजी नहीं हुए। इस तरह मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी पंचकूला में कंप्यूटर शिक्षकों का धरना जारी रहा।
कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता सुरेश नैन ने कहा कि कंपनियों के खिलाफ पहले ही तीन बार जांच हो चुकी है। इसलिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके टेंडर खारिज होने चाहिए। नैन का कहना है कि कंपनियों की धांधली साबित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को इसकी जानकारी भी दी और वित्त मंत्री से मांग की कि उन्हें कंपनियों के चुंगल से बचाकर शिक्षा विभाग खुद ठेके पर भरती करे।
मोदी की रैली के खिलाफ शिक्षकों की रैली ः
कंप्यूटर शिक्षक 22 जनवरी को पानीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के खिलाफ बुधवार 21 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment