www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सीएम विंडो चलाने वालों ने भी दी विंडो पर शिकायत
सीएम विंडो चलाने वालों ने भी दी विंडो पर शिकायत
अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। रोजना करीब 55 से 60 लोगों की शिकायत को सीएम तक पहुंचाने वाले कर्मचारी भी सिस्टम से तंग हैं। दूसरों की शिकायतों को सुनने वाले इन कर्मचारियों ने अपनी शिकायतों के समाधान के लिए अब सीएम विंडो को ही सहारा माना है।
यही कारण है कि इस विंडो पर इन कर्मचारियों ने करीब 3-4 शिकायतें अलग-अलग स्तर पर डालकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से निदान की गुहार लगाई है। दरअसल सीएम विंडो सहित प्रशासन के तमाम कंम्यूटर संचालित कार्यों के लिए लगभग प्रत्येक कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय, ई-दिशा केंद्र इत्यादि विभागों में करनाल जिले में करीब 7-8 वर्षों से कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं। यह वही कंप्यूटर ऑपरेटर हैं जो सीएम विंडो को भी चलाने का काम कर रहे हैं। साथ ही हैरिस, हैलरिस, वाहन सारथी व हरियाणा सरकार के अन्य कार्यों में बखूबी योगदान दे रहे हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ जूनियर प्रोग्रामर भी अनुबंध आधार पर ही कार्यरत हैं। लेकिन कई साल से इनके वेतन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है। विभागाध्यक्ष से आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
तीन साल की पॉलिसी के तहत नियमित करने की मांग
सीएम विंडो पर कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर प्रोग्रामर ने शिकायत दी कि उन्हें 3 साल की नियमित पॉलिसी के तहत नियमित किया जाए। जमाबंदी के खराब रिकॉर्ड उन्होंने अब सुनियोजित व सुव्यवस्थित कर दिया है। अब सीएम विंडो को चलाने में भी वही हर तरह से सहयोग दे रहे हैं। इसलिए उनके कार्यों को देखते हुए वेतन वृद्धि के साथ पॉलिसी के तहत उन्हें भी नियमित किया जाए।
हमें मुख्यमंत्री से आस है कि वे अन्य लोगों के साथ-साथ हमारी समस्याओं को भी निपटाएंगे। हम आज भी 8-10 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वे वेतन में बढ़ोतरी के साथ हमें तीन साल की पॉलसी के तहत नियमित करने की मांग को पूरा करेंगे। इसलिए विंडो पर शिकायत दी है।
-उत्कर्ष आजाद, जिला प्रधान, सीपीएस
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment