www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
वेटिंग में आए नव चयनित जेबीटी की भी होगी जांच, हाईकोर्ट के निर्देश से ही मिलेगी ज्वाइनिंग
खरखौदा. पिछले वर्ष 9870 पदों पर चयनित हुए जेबीटी की जांच प्रक्रिया 17 मार्च को समाप्त हो जाएगी। वेटिंग में आए 348 नव चयनित जेबीटी की भी जांच कराई जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक जांच प्रक्रिया के दौरान रोजाना कई जेबीटी हाजिर नहीं हो रहे हैं। दूसरे इन जेबीटी में से कुछ को दिल्ली स्थित दूसरी जगह भी नौकरियां मिल चुकी हैं। इस कारण वेटिंग में आए 348 की जांच होगी, इन्हें ही खाली हुए पदों पर मौका दिया जाएगा। सभी जिलों के चयनित जेबीटी में मेरिट 8763 चयनित की जगह अब मेरिट संख्या 9048 तक सूची में आने वाले वेटिंग को भी शेड्यूल में शामिल किया गया है। इसी तरह से मेवात कैडर के लिए चयनित 1107 की जगह अब मेरिट संख्या 1 से 1170 तक चयनित वेटिंग वालों की भी जांच पड़ताल होगी। हरियाणा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा चयनित जेबीटी के हस्ताक्षर, अंगूठा व फोटो जांच पड़ताल का दूसरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
मेवात को छोड़ सभी जिलों के चयनित के लिए दूसरे चरण का यह शेड्यूल 19 जनवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। 9 मार्च से ही मेवात कैडर के चयनित जेबीटी की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी। 19 से 23 जनवरी, 27 से 30, 2 फरवरी, 4 से 6 फरवरी, 9 से 13 फरवरी, 16, 18 से 20 फरवरी, 23 से 27, 2 से 4 मार्च व 9 मार्च को यह चरण समाप्त हो जाएगा।
मेवात कैडर की जांच 9 मार्च से
मेवात के लिए चयनित किए गए 1107 जेबीटी की जांच भी भिवानी में ही कराई जाएगी। इसमें 9 मार्च को मेरिट संख्या के मुताबिक पहले 100 चयनित की जांच होगी। इसके बाद 10 से 13 मार्च तक रोजाना 200 की जांच कराई जाएगी व शेष बचे चयनित की जांच 16 और 17 को होगी है।
जल्द आएंगे रिजल्ट
दूसरे चरण की जांच भी 19 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जिन चयनित के अंगूठों की छाप, हस्ताक्षर व फोटो लिए जा चुके हैं, उनका रिजल्ट जल्द आना शुरू हो जाएगा। जांच के बाद नियुक्ति पत्र केवल न्यायालय के निर्देशों के बाद ही जारी किए जाएंगे और ज्वाइनिंग की कार्रवाई पूरी तरह से स्पष्ट होने के बाद ही ज्वाइनिंग होगी। फर्जी मिलने वालों पर कमेटी निर्णय लेगी।
-कविता जैन, कैबिनेट मंत्री।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment