विद्यार्थियों के फर्जी दाखिले करने वाला शिक्षक सस्पेंड



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

विद्यार्थियों के फर्जी दाखिले करने वाला शिक्षक सस्पेंड

बाढड़ा |राजकीय प्राथमिकपाठशाला प्रेमपुरा सोपड़ी में 25 बच्चों के फर्जी तरीके से दाखिले करने के मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि भास्कर ने लापरवाही के मामले को 12 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आरटीआई कार्यकर्ता सोमबीर सिंह ने शिक्षा विभाग से आरटीआई लेकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमपुरा सोपड़ी में कार्यरत अध्यापक एवं मुख्याध्यापक पर सन 2006 से 2013 तक 25 बच्चों के फर्जी दाखिले करने, बच्चों को मिलने वाले मिड-डे-मील का राशन हड़पने शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने पत्र के तहत काकड़ोली सरदारा में कार्यरत जेबीटी अध्यापक सत्ते सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age