अगले सेशन से नेट में भी होगी नेगेटिव मार्किंग



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 negative marking in NET from next session
अगले सेशन से नेट में भी होगी नेगेटिव मार्किंग, स्टूडेंट्स नाखुश

बठिंडा. लेक्चरर बनने की राह अब मुश्किल होने वाली है।
क्योंकि इसके लिए जरूरी एंट्रेंस टेस्ट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट
(नेट) में अगले सेशन से नेगेटिव मार्किंग होगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) यह एग्जाम लेता है। इस
एग्जाम में अब सही और गलत के विकल्प का ही चयन
नहीं करना होगा। बल्कि अपने विषय के प्रश्नों पर विस्तार से
विचार भी व्यक्त करने होंगे। यही नहीं पहले और दूसरे पेपर में केवल
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के गलत उत्तर पर स्टूडेंट्स के अंक भी काटे जाएंगे।
हालांकि गलत उत्तर के लिए कितने अंक काटने हैं इस
संबंधी अभी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं।
मालवा कॉलेज के डीन प्रोफेसर एनके गोसाईं ने कहा, अगले साल से
पैटर्न के साथ पेपर चेकिंग प्रक्रिया भी बदलेगी। इससे स्टूडेंट्स
काफी नाखुश हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.