www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
secondary teaches deputation cancel
डेपूटेशन को कैंसिल करने के निर्देश
सेकंडरी एजूकेशन डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप•प्रस/नस, चंडीगढ़/फरीदाबाद : हरियाणा सेकंडरी एजूकेशन डिपार्टमेंट में अपनी पहुंच के दम पर डेपूटेशन लेकर मनचाहे पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को अब वापस अपनी मूल पोजिशन पर लौटना पड़ेगा। हरियाणा सेकंडरी एजूकेशन के विशेष सचिव की तरफ से जारी इन आदेशों से विभाग में हड़कंप है। यह डंडा उन शिकायतों के मिलने के बाद उठाया जिसमें यह बात सामने आई थी कि एकेडमिक व मिनिस्ट्रीयल स्टाफ से जुड़े कई कर्मचारी विभिन्न कारणों के आधार पर विभाग के अंदर ही डेपूटेशन लेकर मनचाहे पदों पर काम कर रहे हैं। इस वजह से न केवल स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को नुकसान हो रहा है बल्कि विभाग का प्रशासनिक कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सेकंडरी एजूकेशन के विशेष सचिव की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश को तीन दिन के भीतर अमल में लाने को कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसे कोई भी प्रस्ताव अप्रूवल के लिए निदेशालय को नहीं भेजे जाएं। इस मामले में फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी राजीव अरोड़ा का कहना है कि आदेश की कॉपी मेल पर आ चुकी है। जल्देद ही पालन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment